दिल्ली में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए आज एक सुनहरा मौका शुरू हो रहा है. दरअसल आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) आज तीन नई आवासीय स्कीम लॉन्च कर रहा है. इसमें सम्मिलित फ्लैटों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. कहा जा रहा है कि इस बार DDA ने करीब 40 हजार फ्लैट्स बेचने का फैसला किया है.
आज डीडीए की वेबसाइट पर स्कीम का ब्रोशर अपलोड किया जाएगा.आज से ग्राहक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस स्कीम के फ्लैट जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में में बने हैं और इसके तहत सभी श्रेणियों - एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट ब्रिकी के लिए रखे गए हैं.
डीडीए आज जो 3 हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर रहा है उनका विवरण इस प्रकार है-
1. डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024: निम्न आय वर्ग को ध्यान में रखते हुए, यह स्कीम कम आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) फ्लैटों को रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही है. ये फ्लैट रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला जैसे इलाकों में उपलब्ध हैं. पहले आओ-पहले पाओ (FCFS) के आधार पर पेश की जाने वाली यह स्कीम आम आदमी के लिए घर के स्वामित्व को और अधिक सुलभ बनाती है. इसके तहत लगभग 34,000 फ्लैट उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये से कम होगी.
यह भी पढ़ें: DDA Flat Scheme: 19 से रजिस्ट्रेशन, 11.50 लाख में मिलेगा डीडीए फ्लैट, जानिए क्या है 'पहले आओ, पहले पाओ' स्कीम?
2. डीडीए सामान्य आवास योजना 2024: यह समावेशी योजना जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला जैसे इलाकों में उच्च आय समूह (एचआईजी), मध्यम आय समूह (एमआईजी), एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सहित सभी श्रेणियों में फ्लैट प्रदान करती है. गौर करने वाली बात ये है कि कीमतें 2023 की दरों पर निर्धारित की गई हैं, जिससे कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी. लगभग 29 लाख रुपये से शुरू होने वाली इस योजना के तहत लगभग 5,400 फ्लैट उपलब्ध होंगे.
3. डीडीए द्वारका आवास योजना 2024: जो लोग एक उच्च श्रेणी के इलाके में रहना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से द्वारका के सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट प्रदान करती है. यह योजना द्वारका के प्रतिष्ठित इलाके में घर का मालिक बनने का एक विशेष अवसर मिल रहा है. इसके तहत कुल 173 फ्लैट उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
क्या है पहले आओ, पहले पाओ योजना?
दरअसल, पहले DDA के फ्लैट्स ड्रा के जरिये आवंटित किए जाते थे. ड्रा में जिसको घर मिलता था, वह बेहद लकी माना जाता था. लेकिन अधिकतर लोगों को पसंदीदा फ्लैट नहीं मिल पाता था. क्योंकि ड्रा के जरिये आवंटन होता था. लेकिन अब 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत मनचाहा फ्लैट मिलेगा.डीडीए के मुताबिक 19 अगस्त रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है, यानी बुकिंग की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है. 19 तारीख से ग्राहक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन का मतलब बुकिंग नहीं होगी. DDA बुकिंग के लिए कोई अलग तारीख तय करेगी. जो लोग रजिस्ट्रेशन कर लेंगे वो फ्लैट आवेदन के लिए योग्य हो जाएंगे. फिर बुकिंग की तारीख पर DDA बताएगा कि रजिस्ट्रेशन करने वाला ग्राहक सैंपल फ्लैट समेत दूसरी तमाम छानबीन जाकर कर सकता है. बकायदा घर अलॉट होने से पहले ग्राहकों को फ्लैट दिखाया जाएगा. जब ग्राहक को घर पसंद आ जाएगा, तब रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी.