दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने सेक्स स्कैंडल में फंसे आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि जिस मामले में संदीप का नाम आ रहा है, वह उसकी भर्त्सना करती हैं. स्वाति ने कहा कि संदीप को खुद को 'दलित' बताकर बचने की बजाय माफी मांगनी चाहिए.
डीसीडब्लू की अध्यक्ष ने संदीप द्वारा दलित कार्ड उछालने के मुद्दे पर कहा, 'ये तो बेहद शर्मनाक है कि माफी मांगने की बजाय संदीप कुमार बचाव करते हुए बोल रहे हैं कि वो दलित हैं. उन्हें सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए.'
राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस पर स्वाति मालिवाल ने कहा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस सिर्फ राजनीति है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. सालभर एनसीडब्लू सोता रहता है, अब जगा है तो हमें ही नोटिस दे रहा है.
'शिकायत मिलने पर लेंगे एक्शन'
दिल्ली महिला आयोग संदीप कुमार पर क्या एक्शन लेगा, इसके जवाब में स्वाति ने कहा, 'एक्शन जरूर लिया जाएगा. अगर कोई शिकायत करेगा तो एक्शन लेंगे. हम कहना चाहते हैं कि पीड़ित महिला शिकायत लेकर आए. हम उनकी पहचान गुप्त रखेंगे और मामले में कार्रवाई करेंगे.'
संदीप को बख्शा न जाए: मालिवाल
बता दें कि इससे पहले बुधवार देर शाम सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आते ही DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजानिक जीवन जीने वालों का व्यक्तिगत जीवन साफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संदीप कुमार जैसे लोगो को बिलकुल नहीं बख्शा जाना चाहिए.
Acts of Sandeep Kumar shocking and unfortunate. Such people don't deserve to be Minister, yet alone WCD Minister! Good Govt has sacked him.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 31, 2016
सार्वजानिक जीवन जीने वालों का व्यक्तिगत जीवन भी साफ़ होना चाहिए। संदीप कुमार जैसे लोगो को बिलकुल नहीं बख्शा जाना चाहिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 31, 2016