scorecardresearch
 

Twitter पर ट्रेंड बना #thullakejri, दिल्ली पुलिस अधिकारी ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक

दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए महंगा पड़ा. डीसीपी, नॉर्थ मधुर वर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली और केजरीवाल पर तंज कसा.

Advertisement
X
यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हुई
यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हुई

दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए महंगा पड़ा. डीसीपी, नॉर्थ मधुर वर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली और केजरीवाल पर तंज कसा.

मधुर वर्मा ने सोशल मीडिया पर चार साल की बच्ची खुशबू की तस्वीर डाली. फोटो में बच्ची की मां के साथ वो पुलिसकर्मी भी है जिसकी मेहनत से खोई हुई बच्ची वापस मिल गई.


Twitter पर जमकर उड़ा केजरीवाल का मजाक

ट्विटर पर इस तस्वीर के आते ही यह वायरल हो गई. देखते ही देखते हैशटैग #thullakejri ट्रेंड में आ गया. लोंगों ने केजरीवाल की टिप्पणी पर जमकर नाराजगी जताई.
आजतक के इंटरव्यू में दिया बवाली बयान
केजरीवाल ने अपने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'अगर दिल्ली पुलिस का कोई ‘ठुल्ला’ रेहड़ी वाले से धन मांगता है तो यह स्वीकार्य नहीं है. हम निश्चित रूप से उसके खिलाफ मामला दायर करेंगे.'

Advertisement
Advertisement