दिल्ली में तंजानिया की दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवकों की उम्र 20-30 साल के बीच है.पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर और आर.के.पुरम इलाके के निवासी कुणाल और सतीश को दक्षिणी दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके से उनके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया गया. पीड़ित महिलाओं ने इस बाबत शुक्रवार शाम 4.30 बजे पुलिस से शिकायत की थी. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उन्हें घर ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया.