देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (15 जनवरी) को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए. संक्रमितों का यह आंकड़ा बीते कुछ महीनों में सबसे कम है. कोरोना संक्रमण की दर अब तक के सबसे कम स्तर 0.44 फीसदी पर पहुंच गई है. साथ ही दिल्ली में रिकवरी दर भी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 295 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 427 मरीज डिस्चॉर्ज होकर अपने घर चले गए. इस बीच 10 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है. इस तरह कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10,732 तक पहुंच गया है. साथ ही कुल कोरोना केस का आंकड़ा 6,31,884 तक पहुंच गया है.
राजधानी में अब रिकवरी दर पहली बार 97.85 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की दर 0.44 फीसदी पर पहुंच गई है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. यह एक राहत भरी खबर है. बता दें कि दिल्ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2795 है. वहीं होम आइसोलेशन में 1275 मरीज हैं.
बीते 24 घंटे में 427 मरीज ठीक हुए हैं, इस तरह ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,18,357 पहुंच गया है. साथ ही बीते 24 घंटे में 66,921 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 38,990 व एंटीजन 27,931) हुए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 97,33,648 पर पहुंच गया है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है. साथ ही कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 2451 है.
इस बीच दिल्ली सरकार ने 115 प्राइवेट अस्पतालों में आरक्षित कोविड बेड और कोविड ICU बेड्स की संख्या घटाने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, कोरोना का इलाज करने वाले ऐसे 45 प्राइवेट हॉस्पिटल जिनकी कुल क्षमता 100 बेड से ज़्यादा है, उनमें कोविड बेड की मौजूदा कैपेसिटी 30% को कम करके 15% और कोविड ICU बेड की मौजूदा कैपेसिटी 40% को घटाकर 25% कर दिया जाए.
आदेश के मुताबिक या फिर 15 जनवरी 2021 तक अस्पताल में कोविड बेड और कोविड ICU बेड में भर्ती कुल मरीज़ो की संख्या के आधार पर बेड्स की संख्या को दोगुना कर दिया जाए. इनमें से बेड्स की जो भी संख्या ज़्यादा होगी वो मान्य होगी.