चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है. आठ महीने बाद चीन में वायरस की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. इससे पहले मई में वायरस के कारण आखिरी मौत हुई थी. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ टीम जल्द ही चीन का दौरा कर सकती है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.
चीन के हेबै प्रांत में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि 20 मिलियन की आबादी वाले इस प्रांत में आपातकाल की घोषणा की गई है और सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस प्रांत में कोरोना से आठ महीने बाद मौत हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि यहां 138 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे बड़ा नंबर है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन की सरकार ने अभियान शुरू किया है. हेबै प्रांत की राजधानी शहर शीज़ीयाज़ूआंग में परिवहन लिंक, स्कूलों और दुकानों को बंद कर दिया. इसके साथ ही पड़ोसी प्रांत जिंगताई में भी सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इसके शहर लैंगलांग में करीब पांच मिलियन लोग रहते हैं, जो पिछले शुक्रवार से ही घर में बंद हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
इस बीच उत्तर-पूर्वी हेइलोंगजियांग में भी बुधवार को आपातकाल का ऐलान किया गया. लोगों को कहा गया कि वह अपने प्रांत को छोड़कर दूसरे प्रांत में नहीं जाएंगे, बहुत जरूरी होने पर प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही यात्रा करेंगे. आपको बता दें कि चीन में पिछले साल मई से कोई मौत नहीं हुई थी, लेकिन अब एक और मौत के बाद चीन अलर्ट हो गया है.
कोरोना से चीन में अब तक 4,635 लोग जान गंवा चुके है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों की एक विशेषज्ञ टीम जल्द ही चीन का दौरा करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह टीम चीनी शहर वुहान जाएगी, जहां 2019 के अंत में पहली बार वायरस का पता चला था.