दिल्ली में कोरोना संक्रमण लंबी पाबंदियों के बाद अब थमता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,568 नए केस सामने आए हैं, वहीं 156 लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी है. 16 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.14 फीसदी हो गई है. 27 अप्रैल के बाद 1 दिन में यह आंकड़ा सबसे कम है.
कोरोना के एक्टिव केस 22,000 से कम हो गए हैं. वहीं ये आंकड़े 7 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. कोविड रिकवरी रेट भी दिल्ली में बढ़ रही है. यह दर बढ़कर 96.8 फीसदी हो गई है. कोरोना से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.66 फीसदी हो गई है. दिल्ली में लगातार कोरोना से हो रही मौतें, अब भी दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के लिए चिंताजनक है.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 14,19,986 तक पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 4,251 है. वहीं अब तक कुल 13,74,682 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 23,565 तक पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले अब 21,739 तक पहुंच गए हैं. अब तक कुल 1,88,62,103 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
दिल्ली में कोवैक्सीन खत्म
दिल्ली में मंगलवार सुबह तक 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है, वहीं 45 से अधिक आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है. आज लगातार दूसरा दिन है, जब वैक्सीनेशन बंद हैं, वहीं प्राइवेट अस्पातलों में वैक्सीन महंगी कीमतों में मिल रही है.
दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 500 हुए, इंजेक्शन की किल्लत, सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता
देश में भी घट रहे कोरोना के आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक भारत में 1,96,427 नए कोरोना केस सामने आए, वहीं 3,511 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद जान गंवा दी. जिन 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, उनमें, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केरल हैं.
5 राज्यों में 60.07 फीसदी केस
तमिलनाडु में 34,867 केस, महाराष्ट्र में 22,122 केस, पश्चिम बंगाल में 17,883 केस, और केरल में 17,821 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 60.07 फीसदी केस इन 5 राज्यों से सामने आए हैं. अकेले तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 17.75 फीसदी नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की दर देश में भले ही कम हो रही हो लेकिन मौतों के आंकड़े अब भी चिंताजनक हैं.
यह भी पढ़ें-
अब छोटी आंत में Black Fungus का नया ठिकाना, डॉक्टर से जानें इस समस्या के कारण और निवारण
Delhi में बंद हो गए टीकाकरण केंद्र, वैक्सीनेशन सेंटर पर पसरा सन्नाटा, देखें