scorecardresearch
 

दिल्ली में घटे कोरोना केस, बाजरों में ताक पर कोविड प्रोटोकॉल, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब काबू में होता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में महज 135 नए केस सामने हैं, वहीं 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा अब 24,907 तक पहुंच गया है.

Advertisement
X
गाजीपुर सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
गाजीपुर सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में थमने लगा कोरोना संक्रमण
  • पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की गई जान
  • एक्टिव मामलों की संख्या हुई 2,372

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में कुल 135 नए कोविड केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण की दर 0.18 फीसदी तक पहुंच गई है. यह दर 16 फरवरी के बाद सबसे कम है. 16 फरवरी को यह दर 0.17 फीसदी थी. हालांकि कोरोना पर काबू होते हालात के बीच लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन भी करते नजर आ रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 7 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से कुल होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 24,907 हो गया है. जबकि 30 मार्च के बाद एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे कम आंकड़ा है. 30 मार्च को महज 4 मौतें हुई थीं.

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,372 है. 15 मार्च के बाद यह आंकड़ा सबसे कम है. 15 मार्च को यह संख्या 2,321 थी. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 668 हो गई है. सक्रिय मरीजों की दर 0.15 तक पहुंच गई है. 22 फरवरी को भी सक्रिय दर 0.16 फीसदी थी.

Corona Third Wave: तीन महीने के बाद देश में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
 
लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के मामलों में रिकवरी देर 98.09 फीसदी तक पहुंची है. दिल्ली में कुल 14,32,168 लोग संक्रमित हो चुके हैं. डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 201 तक पहुंच गई है. कुल आंकड़ा 14,04,889 तक पहुंच गया है.

Advertisement

दिल्ली में 5,261 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है. 24 घंटे में कुल 75,687 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया. इनमें से आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या 53,942 है, वहीं एंटीजन टेस्ट की संख्या 21,745 है. टेस्ट का कुल आंकड़ा अब 2,07,02,001 तक पहुंच गया है. दिल्ली में अब भी कुल 5,261 कंटेनमेंट जजोन हैं, वहीं कोरोना की डेथ रेट 1.74 फीसदी पहुंच गई है.

रिकवरी रेट हाई, एक्टिव केसों में गिरावट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कैसे कम हो रहा कोरोना का कहर

दिल्ली में फिर ताक पर कोविड प्रोटोकॉल!

जैसे-जैसे दिल्ली अनलॉक की ओर बढ़ रही है, कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ती नजर आ रही हैं. बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. लोगों में न तो कोरोना का खौफ नजर आ रहा है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग कर रहे हैं.

कोरोना को लेकर फिर लापरवाह दिख रहे हैं लोग.

आजतक की टीम शनिवार की सुबह जब दिल्ली की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी गाजीपुर पहुंची, तब स्थितियां अलग कहानी कह रही थीं. सब्जी मंडी में कोरोना नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. भारी भीड़ बाजार में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के नजर आ रही थी. सब्जी खरीदने आए कई ग्राहकों ने भी मास्क नहीं लगा रखा था.

Advertisement

मास्क न लगाने के अजब बहाने

जब मास्क न पहनने वाले लोगों से सवाल किया गया कि क्यों उन्होंने मास्क नहीं पहना है, तो अलग-अलग तरह के बहाने सामने आए. कुछ लोग मास्क तब पहने, जब वे कैमरे की जद में आए. एजेंसियां और सिविल डिफेंस की टीम उन लोगों का चालान भी काट रही हैं, जो मास्क नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं.

मॉल्स में कम आ रहे लोग

पिछली बार जब दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी, मॉल्स में भारी भीड़ देखी जा रही थी. इस बार मॉल्स में सन्नाटा देखने को मिल रहा है. शाम में ही बस कुछ लोग आ रहे हैं. इन जगहों पर पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है.

शॉपिंग मॉल्स में कम आ रहे हैं लोग.

पूर्वी के ईस्ट दिल्ली क्रॉस रिवर मॉल में भी यही स्थिति नजर आई. यहां पहले भारी भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन अब नहीं है. वहीं दिल्ली के सदर बाजार में बड़ी संख्या में कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ते दिखे. कुछ लोगों ने न तो मास्क पहना था, न ही वे कोरोना नियमों का पालन कर रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement