scorecardresearch
 

दिल्ली: लॉकडाउन में मकान मालिकों ने मांगा किराया, FIR दर्ज

लोगों का आरोप है कि मकान मालिकों ने लॉकडाउन में किराया देने के लिए उन पर दबाव बनाया. जबकि उनके पास रेंट देने के लिए अभी पैसे नहीं हैं. ऐसे लोगों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 9 मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आईपीसी की धारा 188 के तहत ये मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
लॉकडाउन में किराया नहीं मांग सकते मकान मालिक (PTI फाइल फोटो)
लॉकडाउन में किराया नहीं मांग सकते मकान मालिक (PTI फाइल फोटो)

  • दिल्ली के मुखर्जी नगर का है मामला
  • आईपीसी की धारा 188 में केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने ऐसे 9 मकान मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान किराएदारों से रेंट मांगे हैं. सभी एफआईआर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में दर्ज की गई हैं. मुखर्जी नगर में ज्यादातर किराएदार पीजी में रहते हैं. ऐसे लोगों का आरोप है कि मकान मालिकों ने लॉकडाउन में किराया देने के लिए उन पर दबाव बनाया. जबकि उनके पास रेंट देने के लिए अभी पैसे नहीं हैं.

ऐसे लोगों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 9 मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आईपीसी की धारा 188 के तहत ये मामले दर्ज किए गए हैं. यह धारा सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ लगाई जाती है, जिसमें एक महीने तक की जेल और जुर्माना शामिल है.

Advertisement

इसके अलावा कोटला मुबारकपुर में एक किराएदार ने अपने मकान मालिक के खिलाफ बिजली काटने की शिकायत की है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई और किराएदार ने शिकायत वापस ले ली. इसमें कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें कहा गया कि अगर कोई मकान मालिक श्रमिकों या छात्रों पर किराए के लिए दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत कार्रवाई होगी. इस आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट या डिप्टी कमिश्नर पर है. एसएसपी, एसपी या डिप्टी पुलिस कमिश्नर भी इस कानून के तहत एक्शन ले सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रेंट की शिकायत करते हुए कई श्रमिक दिल्ली छोड़ चुके हैं. कइयों ने पैसे की तंगी के कारण दिल्ली से पैदल अपने गांव की यात्रा की है. इस समस्या ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. सरकार ने मकान मालिकों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में लोगों पर किराए के लिए दबाव न बनाया जाए लेकिन ऐसी शिकायतें खूब आ रही हैं. सरकार के आदेश को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सख्ती बरती है और ऐसे मकान मालिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जो कानून का उल्लंघन करते हुए किराएदारों पर रेंट के लिए दबाव बना रहे हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement