दिल्ली के मालवीय नगर में 55 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई है. विजय मंडल पार्क, बेगमपुर के पास लक्षपत सिंह कटारिया पर ये हमला तब हुआ जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निरले हुए थे.बाइक सवार 2 हमलावरों ने उन्हें 3 गोलियां मारी और फरार हो गए. उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
मालूम हुआ है कि कटारिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य रह चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.