देश की राजधानी में प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने के बाद अब ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है. अचानक तापमान गिरने से सुबह और रात के वक्त सर्दी का अहसास काफी ज्यादा बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.
सुबह के वक्त इंडिया गेट पर दूर-दूर के राज्यों से सैलानी घूमने आते हैं. पिछले दिनों स्मॉग की वजह से दिल्ली में सैर करना मुश्किल हो गया था. फिलहाल लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. ना सिर्फ सैलानी बल्कि सुबह कसरत करने वाले लोगों की भारी संख्या भी इंडिया गेट और बड़े पार्कों में देखने को मिल रही है.
दिल्ली की रहने वाली सृष्टि ने बताया कि स्मॉग खत्म होने की वजह से वो सुबह घूमने निकली हैं. अपने परिवार के साथ इंडिया गेट घूमने आईं सृष्टि का कहना है कि ठंड की शुरुआत है इसलिए गुनगुनी धूप के बीच सुबह-सुबह सैर करने में मजा आता है. इंडिया गेट पर चाय का लुत्फ ले रहीं रचना ने बताया कि दीवाली के बाद स्मॉग से काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन अब मौसम साफ होने की वजह से सभी इंडिया गेट घूमने आए हैं.
मुंबई से दिल्ली घूमने आए युवाओं की टोली भी ठंड और गुनगुनी धूप के कॉकटेल का आनंद लेते नजर आए. मुंबई में रहने वाली नेहा जब इंडिया गेट पहुंचीं तो ठंडी हवाओं ने उन्हें बेहद परेशान किया. नेहा ने बताया कि दिल्ली की सर्दी अच्छी लगती है लेकिन सुबह और रात के वक्त ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. मुंबई में इस मौसम के दौरान एक टीशर्ट पहनकर घर से बाहर निकल सकते हैं लेकिन दिल्ली में मोटे कपड़े पहनने पड़ रहे हैं.
मुंबई के एक प्राइवेट दफ्तर में काम करने वाली आशा ने बताया कि दिल्ली घूमने के लिए उन्होंने खास प्लान तैयार किया है. खासतौर पर दिल्ली में खाने-पीने की एक लिस्ट भी बनाई है. आशा बताती हैं मुंबई में उन्हें दिल्ली के कई व्यंजन खाने को नहीं मिल पाते हैं, और ठंड के मौसम में दिल्ली की गरमागरम टिक्की खाना बेहद पसंद है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कई दिनों तक दिल्ली में सर्दी का अहसास यूं ही बरकार रहेगा. स्मॉग से राहत तो रहेगी लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने से सर्दी बढ़ सकती है.