दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम में भारी बदलाव की संभावनाएं है. मौसम विभाग का कहना है कि कल से 16 और 17 नवंबर तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे बढ़ते प्रदूषण पर कुछ हद तक लगाम लगेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. हवा तेज हो गई है, जिससे स्मोग कम हो रहा है और आने वाले कुछ दिनों में ये और भी कम हो जाएगा. राजधानी में मौसम के बदले मिजाज ने यहां घूमने आने वाले सैलानियों को सबसे बड़ी राहत दी है.
लोग दुनिया भर से देश की राजधानी का रुख करते हैं. पिछले कुछ हफ्तों से जैसे तैसे मैनेज की गई छुटियों में दिल्ली आये सैलानियों में निराशा थी. ज्यादातर लोग ऐसे मौसम में दिल्ली आ कर खुद को ठगा महसूस कर रहे थे. पर अब एक बार फिर लोग दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं.
इंडिया गेट एक बार फिर गुलजार
पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली के इंडिया गेट पर सन्नाटा पसरा था. स्मोग की घनी चादर से ढके इंडिया गेट पर सैलानी आने से कतरा रहे थे. पर मंगलवार को एक बार फिर इंडिया गेट की रौनक वापस लौटी है. स्मोग बहुत हद तक कम हो गया है और यहां आने वाले सैलानी खुश हैं. जर्मनी से मंगलवार को सुबह दिल्ली आया एक जोड़ा बेहद खुश है. आज तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी बहन मुझे मना कर रही थी भारत आने से. हमने तो मास्क भी खरीदे थे, पर यहां आकर खुश हूं, क्योंकि की मौसम अच्छा है. जैसा सुना था वैसा नहीं है और अगर बारिश हो गई तो और भी मजा आ जाएगा.
दिल्ली की सर्दी देखने को बेताब सैलानी
आंध्रा से भी दिल्ली घूमने आए एक परिवार ने बदले मौसम से राहत जताई. दो दिन पहले तो बहुत बुरा हाल था, पर अब बेहतर है और मौसम बदला है. हवा चलने से सांस लेने में तकलीफ नहीं हो रही और बारिश हो गई तो मौसम खुल जाएगा. हम आंध्रा से हैं. दिल्ली की सर्दी देखने का कब से प्लान था. अगर टेम्प्रेचर गिरता है तो ट्रिप के पैसे वसूल हो जाएंगे.