टीवी शो ‘कॉफी विद करन’ में आपने बड़े-बड़े सितारों को निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ कॉफी की चुस्कियां लेते हुए और अपनी जिंदगी के राज खोलते देखा होगा. अब आपके पास भी इसी तरह कॉफी की चुस्कियां लेने का मौका है. लेकिन करण जौहर के साथ नहीं बल्कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ. और हां याद रखें कि इस मौके के लिए आपको 20 हजार रुपये आम आदमी पार्टी की झोली में डालने होंगे.
AAP आए दिन फंड बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें करती रहती है. पार्टी की तरफ से बताया जाता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी, लेकिन पार्टी अभी अपने इस लक्ष्य से कोसों दूर है. इसके पीछे सीधा कारण नजर आ रहा है कि इस बार AAP को फंड देने में लोगों में उतना उत्साह नहीं देखा जा रहा, जितना 2013 के विधानसभा चुनाव में दिख रहा था.
फंड जुटाने के दबाव में पार्टी लगातार कोशिशें कर रही है. इसी के तहत पहले पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ खाना खाने के लिए प्रोग्राम रखा गया था और अब कॉफी के जरिए भी फंड इकट्ठा किया जा रहा है. इससे पहले पार्टी केजरीवाल के साथ सेल्फी लेने के इच्छुकों से भी फंड जुटा चुकी है.
‘काफी विद केजरीवाल’ का आयोजन दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में किया जाएगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कॉफी पीने के इच्छुक लोग 20,000 रुपये देकर उनके साथ कॉफी पी सकते हैं. बीजेपी ने इस कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर AAP को घेरा है. बीजेपी का कहना है कि इनके पास कमाने के लिए बस एक महीना बचा है, तो कमा लेने दो. बीजेपी का कहना है कि ये ना तो आम हैं न आदमी और ना ही पार्टी हैं.
बहरहाल फंड जुटाने की कोशिशों में लगी आम आदमी पार्टी को कितना फंड मिल पाता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.