scorecardresearch
 

अब दिल्‍ली में आयरन की गोली खाकर दर्जनों बच्‍चे बीमार

बिहार के जानलेवा मिड-डे मील कांड की तपिश अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि राजधानी दिल्‍ली में कुछ इसी तरह का हादसा सामने आ गया. दिल्‍ली में आयरन की गोली खाने से दर्जनों बच्‍चे बीमार पड़ गए.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

बिहार के जानलेवा मिड-डे मील कांड की तपिश अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि राजधानी दिल्‍ली में कुछ इसी तरह का हादसा सामने आ गया. दिल्‍ली में आयरन की गोली खाने से दर्जनों बच्‍चे बीमार पड़ गए.

हादसा दिल्‍ली के भारत नगर इलाके में हुआ. बच्‍चों को आयरन की गोलियां चाचा नेहरू योजना के तहत दी गईं थीं. बुधवार को 'ब्लू डे' के दौरान बच्‍चों को गोलियां बांटी गई थीं. आयरन की गोली खाकर बच्‍चे रात भर अस्पतालों में रहे.

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बहरहाल, भारत नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement