बाहरी दिल्ली के बवाना में स्थित सीआईएसएफ कैंप में एक हेड कांस्टेबल ने ख़ुदकुशी कर ली और अस्पताल ले जाते वक्त इस जवान की मौत हो गई.
इस जवान का नाम सतीश कुमार था और यह मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था.
परिवार के मुताबिक सतीश अपनी पत्नी के मायके जाने के कारण कई दिनों से तनाव में था और इसी वजह से उसने खुद्कुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.