दिल्ली में भारी मात्रा में चाइनीज चाकुओं की ऑनलाइन ख़रीद फ़रोख़्त की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम के जरिए अभी तक 5000 से ज्यादा प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री की जा चुकी है. पुलिस इस मामले में दो आरोपियों की तलाश कर रही है.
दिल्ली पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आख़िर इतनी बड़ी मात्रा में चाकू की ख़रीद फ़रोख़्त का मकसद क्या है? पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी करते हुए चाकू खरीदने वाले सभी लोगों की सूची, उनके पते उनके फोन नंबर मांगे हैं, जिस से आगे की जांच बढ़ाई जा सके.
पुलिस को आशंका है कि इनमें से कुछ चाकूओं का इस्तेमाल पिछले दिनों हुई वारदात में की गई है. दरअसल, दिल्ली में इस तरह के चाकूओं को रखना प्रतिबंधित है. यह मामला आर्म्स एक्ट में आता है.
हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक लावारिस बैग मिला था, जो किसी कोरियर ब्वॉय का प्रतीत हो रहा था. जब उस बैग को खोला गया तो उसमें दर्जनों चाइनीज चाकू बरामद हुए थे. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गुजरात और हैदराबाद में वसीम और नदीम नाम के लड़कों ने एक साथ बल्क में कई चाकुओं के ऑर्डर दिए थे. इसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
वहीं, दिल्ली पुलिस ने 14500 चाकू बरामद किए हैं. ये चाकू चीन से मंगाए गए थे. इनकी बिक्री ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और मीशो एप पर हो रही थी. पुलिस ने अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए हैं.
ये भी देखें