
लोक आस्था का पर्व छठ शुरू हो रहा है. दिल्ली के लोगों के लिए अभी भी दुविधा की स्थिति बनी हुई है कि इस पावन पर्व पर वो कहां पूजा अर्चना करें. क्योंकि दिल्ली में यमुना के पानी पर झाग की चादर बिछी है. इसके बावजूद लोगों ने यमुना के किनारे पूजा पाठ का कार्यक्रम आरंभ कर दिया है. दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर कई लोग पूजा करने पहुंचे और वहां नदी में डुबकी लगाने लगे. हालांकि वहां तैनात पुलिस ने लोगों को लगातार हटाने की कोशिश कर रही है और कह रही है कि लोग पानी में डुबकी नहीं लगाएं.
दिल्ली जल बोर्ड ने वहां ऑनसाइट लेबोरेटरी भी लगाई है. जो ये देख रही है कि पानी में झाग को ख़त्म करने के लिए जिस डिफोमर केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है उसका पानी पर क्या असर हो रहा है. कहीं वो पानी को और ज़्यादा ख़तरनाक तो नहीं बना रहा, जिससे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़े.

छठ महापर्व के दिन दिल्ली में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
दरअसल यमुना में प्रदुषण का स्तर इन दिनों काफी बढ़ गया है. छठ महापर्व की तैयारियां दिल्ली के यमुना घाट पर तेजी से चल रही हैं. ये कयास लगाया जा रहा है कि इस महापर्व में एक से डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे. वहीं दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की है. साथ ही उस दिन छठ पूजा के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने की बात कही है, जो पूजा के कार्यक्रम को और खास बना देगा.
यमुना के झाग पर सियासत तेज
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने यमुना के झाग का ठीकरा यूपी पर फोड़ा है और सवाल खड़ा किया है कि 'केवल कालिंदी कुंज में ही झाग क्यों बनता है? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी द्वारा यमुना में प्रदूषण से रहित पानी छोड़ा जा रहा है. दिल्ली सरकार हालात से निपटने के लिए काम कर रही है. राय ने कहा कि सरकार भव्य छठ पूजा समारोह की तैयारी कर रही है.
वहीं भाजपा के नेता शहजाद ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीवाली के अगले दिन जब हम यहां यमुना घाट पर पहुंचे तो हमें नदीं पर एक सफेद मोटी परत दिखाई दी. इस झाग के पीछे का कारण अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया भ्रष्टाचार है. जिस वजह से दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई और यमुना का पानी दूषित हो गया है.
छठ पूजा के लिए बीजेपी सांसद ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
छठ पूजा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं हो इसके लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दरअसल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली भर की छठ समितियों के साथ एक तैयारी बैठक का आयोजन किया. और छठ के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने किसी भी समस्या के निदान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9090131388 जारी किया. इस बैठक में दिल्ली भर के लगभग 400 से अधिक छठ समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए.
छठ समितियों के पदाधिकारियों को बताते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एक 10 सदस्यों की कमेटी आगामी छठ सेवा शिविरों के आयोजन और समापन तक किसी भी समस्या के निदान के लिए सुनवाई करेगी और हेल्पलाइन नंबर पर जो भी समस्या आएगी, उसका निदान संबंधित अधिकारियों से बात कर के किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कमेटी में पूर्वांचल मोर्चा के वर्तमान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा. ये कमेटी दिल्ली के मुख्य सचिव डिवीजनल कमिश्नर सहित सभी संबंधित अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहेगी.
छठ के दिन सार्वजनिक अवकाश
तिवारी ने ये भी दावा किया कि बीजेपी कई सालों से सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रही थी लेकिन पहले कांग्रेस और उसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने सार्वजनिक अवकाश नहीं दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निरंतर की जा रही मांग को इस बार पूरा किया गया है. तिवारी ने कहा कि सार्वजनिक अवकाश पूरे पूर्वांचल की जीत और सम्मान है, जो भारतीय जनता पार्टी का वर्षों से सपना रहा है.
दिल्ली बीजेपी का पूर्वांचल मोर्चा सक्रिय
छठ महा पर्व को लेकर बीजेपी का पूर्वांचल मोर्चा सक्रिय है और पूरे प्रदेश में घाटों की साफ -सफाई में लगा है. वही बैठक में शामिल दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा कि दिल्ली के हर मंडल में 11 व्रतियों को अर्घ्य का सामान उपहार के तौर पर दिया जाएगा.
प्रदेश भाजपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर काफ़ी सजग है और वोटरों को साधने से चूकना नहीं चाहती. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के साथ प्रदेश स्तर की टीम कम रही है.