scorecardresearch
 

धर्मांतरण रैकेट का विदेशी कनेक्शन आया सामने, ED को छांगुर की 40 करोड़ की प्रॉपर्टी का चला पता

ईडी ने छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के धर्मांतरण रैकेट पर शिकंजा कसते हुए यूपी और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच में विदेशी करेंसी और 40 करोड़ की संपत्तियों की जानकारी मिली. बाबा के बेटे, राजदारों और सहयोगियों की प्रॉपर्टी अटैच करने की तैयारी. मोबाइल से क्रोएशिया की करेंसी की तस्वीर मिलने पर विदेश कनेक्शन की जांच तेज.

Advertisement
X
ईडी ने छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के धर्मांतरण रैकेट पर कसा शिकंजा
ईडी ने छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के धर्मांतरण रैकेट पर कसा शिकंजा

धर्मांतरण रैकेट में फंसे छांगुर उर्फ जमालुद्दीन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया. यूपी और मुंबई में 14 लोकेशनों पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं. 

ईडी की टीम ने मुंबई में शहजाद शेख के घर पर जब दबिश दी, तो उसके मोबाइल फोन से क्रोएशिया की करेंसी (Cuna) की एक फोटो मिली. इससे यह साफ होता है कि धर्मांतरण रैकेट की जड़ें विदेशों तक फैली हुई हैं और इसमें विदेशी मुद्रा का भी इस्तेमाल हुआ है.

यूपी और मुंबई में 14 लोकेशनों पर छापेमारी

शहजाद शेख, नवीन का करीबी है, जिसे जमालुद्दीन का राजदार बताया जा रहा है. ईडी ने शहजाद द्वारा बेची गई जमीन और अन्य लेन-देन की जानकारी भी जुटा ली है.

शहजाद शेख के मोबाइल फोन से क्रोएशिया की करेंसी की फोटो मिली
शहजाद शेख के मोबाइल फोन से क्रोएशिया की करेंसी की फोटो मिली

ईडी को छापों के दौरान बाबा, उसके बेटे, राजदार नवीन और नीतू से जुड़ी करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. इन सभी संपत्तियों को अगले दो से तीन सप्ताह में अटैच करने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज मिले

बाबा का घर, उसके बेटे का मकान, नवीन और नीतू की संपत्तियों के कागजात ईडी ने जब्त कर लिए हैं. फिलहाल ईडी मोबाइल फोन के डाटा को खंगाल रही है. जांच एजेंसी का मानना है कि धर्मांतरण रैकेट का पैसा विदेशों से भी आता था और इसका नेटवर्क देश के बाहर तक फैला हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement