scorecardresearch
 

'देश चांद पर पहुंचा, केंद्र तीसरी मंजिल पर अटका', राशन होम डिलीवरी मसले पर केजरीवाल का वार

'घर-घर राशन' प्रस्ताव ठुकराने की वजह बताते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. इसमें सात कारण बताए गए हैं, इनपर दिल्ली सरकार ने निशाना साधा है.

Advertisement
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'घर-घर राशन' प्रस्ताव ठुकराने के केंद्र सरकार ने सात कारण बताए
  • सात कारणों का जिक्र करते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र पर हमला बोला

दिल्ली सरकार के 'घर-घर राशन' प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने क्यों ठुकराया इसके 7 कारण बताते हुए अब एक पत्र भेजा गया है, जिसपर आप सरकार ने निशाना साधा है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया है, ऐसे में केंद्र सरकार तीसरी मंजिल पर अटकी है. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सबसे 'झगड़ालू PM' हैं. सिसोदिया ने यह भी कहा कि उन्होंने ऐसा कोई प्रस्ताव अभी भेजा ही नहीं था.

पत्र में केंद्र सरकार ने 'घर-घर राशन' प्रस्ताव को ठुकराने के ये 7 कारण बताए हैं

  1. जहां राशन पहुंचाना है वो पता ठीक है कैसे पता चलेगा?
  2. जिन लोगों को राशन देना है वो पतली गलियों में रहते हैं तो उतनी पतली गलियों में राशन कैसे पहुंचेगा
  3. कई लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहते हैं वहां कैसे पहुंचेगा
  4. अगर एड्रेस चेंज हो गया तो राशन कैसे पहुंचेगा
  5. राशन वाली गाड़ी खराब हो गई तो राशन कैसे पहुंचेगा
  6. राशन वाली गाड़ी अगर ट्रैफिक में फंस गई तो राशन कैसे पहुंचेगा
  7. आपने हमें बताया ही नहीं कि राशन की प्राइस क्या होगी?

अरविंद केजरीवाल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

'घर-घर राशन' प्रस्ताव मसले पर आए पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'केंद्र का पत्र आया है. बेहद पीड़ा हुई. इस किस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी. जैसे राशन गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई या खराब हो गयी तो, तीसरी मंजिल तक राशन कैसे जाएगा.' केजरीवाल ने आगे कहा, '21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया, आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए.'

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं. वह बोले, 'ट्विटर, लक्षद्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है. इस पर झगड़ा मत कीजिए.'

मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा 'झगड़ालू PM'

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मंगलवार को भारत सरकार का एक और पत्र आया है जिसमें लिखा है कि आपका गरीब लोगों को घर घर जाकर राशन बांटने का प्रपोजल रिजेक्ट किया जाता है. हमने तो कभी प्रोपोजल भेजा ही नहीं था.' सिसोदिया ने आगे कहा, 'मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आप इतने झगड़ालू मूड में क्यों रहते हैं.'

Advertisement
Advertisement