Central Vista Project: नई संसद वाला सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, उद्घाटन के बाद 09 सितंबर से दिल्ली मेट्रो यात्रियों को इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने के लिए बस सेवा प्रदान करेगी. यात्रियों को भैरव रोड से बस मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक बसें भैरव रोड से यात्रियों को पिक करके नेशनल स्टेडियम सी हेक्सगॉन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी. यहां से इंडिया गेट/ सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है. यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. इस रूट पर करीब 6 बसें चलाई जाएंगी. ये बसें यात्रियों के लिए शाम 5 बजे से पिकअप शुरू करेंगी. बता दें, इस बस सेवा का आखिरी पिकअप रात 9 बजे का होगा.
बता दें, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर हर राज्य के फूड स्टॉल, रेड ग्रेनाइट से बना फुटपाथ और चारों ओर हरियाली होगी. साथ ही यहां वेंडिंग जोन, पार्किंग लॉट और चौबीसों घंटे सुरक्षा होगी. हालांकि, इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक यहां खाना खाने की अनुमति नहीं होगी. बताया जा रहा है कि यहां आम लोगों की हर जरूरत का खास ध्यान रखा गया है.
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में तमाम तरह के बदलाव किए गए हैं. यहां 19 एकड़ में फैले नहर के इलाके को पुनर्विकसित किया गया है. यहां 16 पुल बनाए गए हैं. कृषि भवन और वाणिज्य भवन के पास बोटिंग कर सकेंगे. यहां पर पार्किंग लॉट बनाया गया है. इस लॉट में 1,125 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगे. इसके अलावा इंडिया के पास भी पार्किंग के लिए स्पेस है, जहां 35 बसें खड़ी हो सकेंगी.