scorecardresearch
 

पीएम मोदी को लेकर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर एक्शन, ब्लॉक किए गए ट्विटर और यूट्यूब लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज के वीडियो को YouTube पर ब्लॉक कर दिया गया है. इसके साथ ही BBC डॉक्यूमेंट्री के YouTube लिंक शेयर करने वाले ट्वीट भी ब्लॉक किए गए हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई YouTube वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं. सूत्रों का कहना है कि यूट्यूब और ट्विटर दोनों ने निर्देशों का पालन किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो.

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्वीट और यूट्यूब लिंक वीडियो को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं. ट्विटर और यूट्यूब से ये वीडियो और लिंक हटाए जा रहे हैं. बताया गया कि YouTube वीडियो के लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक किया गया है. 

Advertisement

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीबीसी की सीरीज को झूठे नेरेटिव और प्रोपेगेंडा का हिस्सा मात्र बताया था. बता दें कि बीबीसी ने ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो पार्ट में एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है. ये सीरीज गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित है तब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. गोधरा में हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन में आग लगने के बाद कथित तौर पर हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के कारण एक हजार से अधिक मौतें हुईं थी.

50 से ज्यादा ट्वीट्स ब्लॉक करने के आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड को चलाने वाले कई YouTube वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं. उन्होंने बीबीसी सीरीज के लिंक से संबंधित 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर को आदेश जारी किए हैं. सूत्रों ने कहा कि YouTube और Twitter दोनों ने निर्देशों का पालन किया है.

Advertisement

'बीबीसी का घिनौना प्रचार...'

सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और I&B ने डॉक्यूमेंट्री की जांच की और बीबीसी सीरीज को लोगों के बीच नफरत, सुप्रीम कोर्ट के अधिकार और विश्वसनीयता पर आक्षेप लगाने के प्रयास के रूप में माना. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट किया और अपडेट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- बीबीसी का घिनौना प्रचार भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करता पाया गया और इसमें विदेशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के साथ-साथ देश के भीतर सार्वजनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की क्षमता थी.

YouTube पर BBCWorld के डॉक्यूमेंट्री के रूप में खतरनाक प्रोपेगेंडा और भारत विरोधी कचरे के लिंक शेयर करने वाले ट्वीट को भारत के संप्रभु कानूनों और नियमों के तहत ब्लॉक कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के पहले एपिसोड के कई YouTube वीडियो को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं और साथ ही इन वीडियो के लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक करने के लिए Twitter को आदेश भी जारी किए गए हैं.

कंचन गुप्ता ने आगे कहा- वीडियो और ट्वीट को ब्लॉक करने के लिए आईटी रूल, 2021 के तहत मिले आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने आगे कहा कि बीबीसी ने भारत में डॉक्यूमेंट्री सीरीज जारी नहीं की थी और कुछ YouTube चैनलों ने 'भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए' कंटेंट अपलोड किया था. गुप्ता ने कहा- YT को वीडियो को फिर से अपलोड करने पर ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement