आजतक से खास मुलाकात में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस के काम करने का अपना एक तरीका है और इसमें केंद्र के दखल की बात बेबुनियाद है. बस्सी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस राज्य की नई सरकार का सम्मान करती है. मुख्यमंत्री के साथ विश्वास में भी कोई कमी नहीं है. लेकिन सरकार को शायद पुलिस के बारे में ज्यादा पता नहीं है. पुलिस के कामकाज में केंद्र सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं है.'
दूसरी ओर, केजरीवाल के 'ठुल्ला' वाले बयान के बारे में बस्सी ने कहा कि वह इससे न तो आहत हैं और न ही उन्हें अफसोस है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए जनता को सुरक्षित माहौल देना पहली जिम्मेदारी है और वह कहीं से भी निकम्मी नहीं है.
बस्सी ने आगे कहा कि पुलिस सदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ है. दिल्ली में बढ़ते अपराध खाकर महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बस्सी ने कहा कि निर्भया कांड के बाद पुलिस और संवेदनशील हुई है. जनता को सुरक्षित महौल देना हमारी जिम्मेदारी है.