scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: बस्सी बोले- दिल्ली पुलिस के कामकाज में केंद्र नहीं करता है कोई दखल

आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी जहां एक ओर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि वह अपना काम कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी जहां एक ओर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि वह अपना काम कर रही है. पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस बीच उन सभी आरोपों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस केंद्र के दबाव में काम कर रही है.

आजतक से खास मुलाकात में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस के काम करने का अपना एक तरीका है और इसमें केंद्र के दखल की बात‍ बेबुनियाद है. बस्सी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस राज्य की नई सरकार का सम्मान करती है. मुख्यमंत्री के साथ विश्वास में भी कोई कमी नहीं है. लेकिन सरकार को शायद पुलिस के बारे में ज्यादा पता नहीं है. पुलिस के कामकाज में केंद्र सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं है.'

Advertisement

दूसरी ओर, केजरीवाल के 'ठुल्ला' वाले बयान के बारे में बस्सी ने कहा कि वह इससे न तो आहत हैं और न ही उन्हें अफसोस है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए जनता को सुरक्षित माहौल देना पहली जिम्मेदारी है और वह कहीं से भी निकम्मी नहीं है.

बस्सी ने आगे कहा कि पुलिस सदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ है. दिल्ली में बढ़ते अपराध खाकर महिलाओं के खि‍लाफ अपराध पर बस्सी ने कहा कि निर्भया कांड के बाद पुलिस और संवेदनशील हुई है. जनता को सुरक्षित महौल देना हमारी जिम्मेदारी है.

Advertisement
Advertisement