दिल्ली में पिछले एक दशक के दौरान लिंगानुपात में थोड़ा सुधार हुआ है. वर्ष 2001 के प्रति 1,000 पुरूष महिलाओं की संख्या 821 से बढ़कर 2011 में 868 पहुंच गयी है. प्राथमिक जनगणना सारांश 2011 के मुताबिक, बाल लिंगानुपात में भी थोड़ा सुधार हुआ है. यह वर्ष 2001 के 868 से बढ़कर वर्ष 2011 में 871 हो गया है.
वर्ष 2001 से 2011 के बीच दिल्ली की कुल-जनसंख्या में 21.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें महिलाओं की जनसंख्या 24.9 प्रतिशत जबकि पुरूषों की जनसंख्या में 18.1 प्रतिशत के दर से वृद्धि हुई है. दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 1901 में लिंगानुपात 862 था. इससे पहले सिर्फ वर्ष 2001 में लिंगानुपात इसके करीब प्रति 1,000 पुरूष 861 महिलाओं तक पहुंचा था. 110 वषरें में पहली बार लिंगानुपात वर्ष 1901 के लिंगानुपात से ऊपर गया है. वर्ष 2011 में दिल्ली में प्रति 1,000 पुरुष 868 महिलाएं हैं. उपलब्ध ऐतिहासिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 1911 में दिल्ली में लिंगानुपात काफी गिर गया था. उस वक्त दिल्ली में प्रति 1,000 पुरूष महज 800 महिलाएं थी. इस अनुपात में वर्ष 1971 में कुछ सुधार हुआ और लिंगानुपात 800 से ऊपर पहुंचा. उसके बाद से इसमें उत्तरोतर वृद्धि हो रही है. हालांकि दूसरी ओर दिल्ली में कुल जन्म दर में कमी आयी है. वर्ष 1999 के 2.2 के मुकाबले कुल जन्म दर कम होकर वर्ष 2011 में 1.8 रह गया है.
दिल्ली की जनगणना संचालन निदेशक वष्रा जोशी ने कहा, 'हम मृत्यु दर और जन्म दर जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ों का अनुमान लगाने के लिए प्रत्येक छह महीने पर एसआरएस (सैंपल रजिस्ट्रेशन स्कीम) कराते हैं. नवीनतम एसआरएस से पता चला है कि दिल्ली में वर्ष 2011 में कुल जन्म दर 1.8 है, जो वर्ष 2001 के कुल जन्म दर 2.2 से कम है.' राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली में शून्य से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या 20,12,454 है, जो वर्ष 2001 के मुकाबले 4,395 कम है.
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 10 में से सिर्फ एक महिला ही ‘आर्थिक रूप से उत्पादक’ गतिविधियों से जुड़ी हुई है जबकि पुरूषों में यह संख्या प्रत्येक 10 में से पांच है. रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में निवास करने वाली कुल महिलाओं में से महज 10.58 प्रतिशत कामकाजी हैं, जबकि 52.99 प्रतिशत पुरूष काम करते हैं. कामकाजी महिलाओं में सबसे ज्यादा 25.3 प्रतिशत महिलाएं कनॉट प्लेस में काम करती हैं, जबकि सीमापुरी में सबसे कम महज 5.2 प्रतिशत महिलाएं कामकाजी हैं. पुरुषों में भी यही देखने को मिलता है. कनॉट प्लेस में सबसे ज्यादा 62 प्रतिशत पुरूष काम करते हैं जबकि सीमापुरी में इनकी संख्या 49.4 प्रतिशत है.