scorecardresearch
 

Delhi: ठेले वाले की रिसेप्शनिस्ट बेटी को बस ने कुचला, घसीटते हुए ले गई आगे, Video वायरल

Dellhi News: करोल बाग के फैज रोड पर सड़क पार कर रही युवती को बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि बस युवती को कुचलने के बाद उसे आगे तक घसीटकर ले गई. आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.

नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. फैज रोड पर पैदल जा रही 27 साल की युवती को एक बस ने कुचल दिया और उसे घसीटते हुए आगे ले गई. इस हादसे में घायल ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. 

मृतक युवती की पहचान 27 साल की सपना के रूप में हुई. वह गाजियाबाद के लोनी स्थित रामेश्वर पार्क में रहती थी. उसके पिता खाड़ी बाओली इलाके में ठेला गाड़ी चलाते हैं.

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है. सपना झंडेवाला एक्सटेंशन में स्थित ग्लोबेक्स लॉजिस्टिक्स कंपनी में काम करती थी. वह कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थी. घटना के समय वह घर से ऑफिस ही आ रही थी. तभी सड़क क्रॉस करते समय यह हादसा हो गया.

पुलिस ने आगे बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के बोर्ड पर दिल्ली-जयपुर-अजमेर लिखा था. ये बस इसी रूट पर चलती थी. बस के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है साथ ही आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है. मामले में कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

 

इस हादसे में यह सामने आया है कि ड्राइवर ने बस को अचानक से आगे बढ़ा दिया था, जिससे युवती को संभलने का मौका तक नहीं मिला, उससे पहले ही बस ने उसे बुरी तरह कुचल दिया. यही नहीं, लहूलुहान हो चुकी युवती को घसीटते हुए बस आगे तक ले गई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

 रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत

 

Advertisement
Advertisement