बीएसईएस के कर्मचारी हड़ताल पर हैं और इसका खामियाजा दिल्ली वालों को भुगतना पड़ रहा है. टैगोर गार्डन की डिस्पेंसरी में तो हाल इतना बुरा है कि यहां सैंकड़ों मरीज़ घंटों गर्मी में परेशान होते रहे. डिस्पेंसरी में वैंटीलेशन की सुविधा नहीं है और इस वजह से पूरी डिस्पेंसरी दिन में भी अंधरे में डूबी होती है. बिजली नहीं होने से हालात और खराब हो गए.
इस डिस्पेंसरी में ज्यादातर सीनियर सिटीजन आते हैं, ऐसे में इनकी परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इनकम टैक्स विभाग से रिटायर हुए एस. के. सेठी के मुताबिक डिस्पेंसरी में न तो पावर बैकअप की कोई सुविधा है और न ही यहां जनरेटर है, जिससे बीमार बुजर्गों को गर्मी में ही इलाज के लिए मजबूर होना पड़ा.
बीएसईएस के कर्मचारी तमाम मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है. कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां कई-कई घंटे से बिजली गायब है. साथ ही फाल्ट की स्थिति में इसे सुधारने के लिए भी कर्मचारी मौजूद नहीं हैं.