दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां साढ़े तीन साल के एक बच्चे की स्कूल वैन ने कुचलकर मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि वैन का ड्राइवर बच्चे को ड्रॉप कर गाड़ी मोड़ रहा था तभी बच्चा वैन के नीचे आ गया. बच्चे का नाम अविरल है. वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के परिवार वालों में मातम पसर गया है.