scorecardresearch
 

राष्ट्रपति से मिले BJP विधायक, दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग, AAP ने कहा- चुनाव से पहले भाजपा ने मानी हार

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के भाजपा विधायकों और पूर्व AAP विधायक और मंत्री राज कुमार आनंद के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है, क्योंकि कोई भी सरकारी विभाग कारगर ढंग से काम नहीं कर रहा है. दिल्ली जल बोर्ड कर्ज में डूबा हुआ है, सड़कें खस्ताहाल हैं, घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं.

Advertisement
X
BJP विधायकों ने की दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग
BJP विधायकों ने की दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपने पार्टी विधायकों के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. विजेंद्र गुप्ता ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर विभिन्न सरकारी विकास परियोजनाओं और दिल्ली सरकार के सामान्य कामकाज के रुकने का हवाला दिया.

दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने का अनुरोध

उन्होंने राष्ट्रपति से दिल्ली की मौजूदा सरकार को बर्खास्त करने का अनुरोध किया. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'हर बारिश में दिल्ली जलमग्न हो जाती है, आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं हुई है और हजारों करोड़ रुपये का फंड बंद हो गया है. चूंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, इसलिए सरकार काम नहीं कर रही है. हम राष्ट्रपति से दिल्ली की सरकार को बर्खास्त करने का अनुरोध करते हैं ताकि दिल्ली की जनता के लाभ के लिए सरकार का कामकाज और विकास बहाल हो सके.'

'कर्ज में डूबा है दिल्ली जल बोर्ड'

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के भाजपा विधायकों और पूर्व AAP विधायक और मंत्री राज कुमार आनंद के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है, क्योंकि कोई भी सरकारी विभाग कारगर ढंग से काम नहीं कर रहा है. दिल्ली जल बोर्ड कर्ज में डूबा हुआ है, सड़कें खस्ताहाल हैं, घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. सलाखों के पीछे होने के बावजूद सत्ता में बने रहने के लालच ने राष्ट्रीय राजधानी में कई समस्याएं पैदा कर दी हैं.'

Advertisement

'चुनाव से पहले ही बीजेपी ने मान ली है हार'

बीजेपी विधायकों के ज्ञापन पर आम आदमी पार्टी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने के लिए भाजपा द्वारा राष्ट्रपति से मिलना यह दर्शाता है कि उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पहले ही हार स्वीकार कर ली है. भाजपा को संविधान की कोई परवाह नहीं है और वह बार-बार इस पर हमला करती रही है.'

AAP ने कहा, 'जहां भी भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती, वहां वह समानांतर सरकार चलाने की कोशिश करती है, जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य की चुनी हुई सरकार के काम में बाधा डालना होता है. चाहे वह पंजाब हो, केरल हो या तमिलनाडु, राज्यपालों ने बजट और अन्य विधेयकों को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है. भाजपा को संविधान और लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है.'

'बीजेपी का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह विफल'

AAP ने कहा, 'भाजपा जानती है कि वह दिल्ली में चुनाव नहीं जीत सकती. विधायकों को खरीदने का उनका 'ऑपरेशन लोटस' बुरी तरह विफल हो गया है. दिल्ली में सत्ता हथियाने के लिए बेताब भाजपा ने AAP के सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डाल दिया. इसमें दिल्ली के तीन बार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया, देश के सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संसद में विपक्ष की सबसे मुखर आवाज संजय सिंह शामिल हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement