दिल्ली नगर निगम (MCD) में रोहिणी ज़ोन से पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया कि राजौरा ने रोहिणी ज़ोन में हुए मतदान में पार्टी निर्देशों की अनदेखी की और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई गईं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया, 'सभी पार्षदों से व्यक्तिगत बातचीत और जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आपने पार्टी लाइन के विरुद्ध मतदान किया और आपने स्वयं भी पार्टी आदेशों की अवहेलना स्वीकार की है. यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है.'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर भाजपा के संविधान के तहत राजौरा की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है और उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
सुमन टिंकू राजौरा वार्ड 50B, मंगोलपुरी से पार्षद हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. उनका निष्कासन ऐसे समय हुआ है जब 12 जून को एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होने हैं.
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए राजौरा ने कहा, 'मुझे पार्टी से निष्कासन की कोई जानकारी नहीं है, मैंने पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान नहीं किया है. यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं जल्द ही स्थिति की समीक्षा करूंगी और आगे का फैसला तय करूंगी.'
वर्तमान में भाजपा के पास एमसीडी में 117 पार्षदों के साथ बहुमत है. आम आदमी पार्टी, जिसने 2022 के एमसीडी चुनाव में 134 सीटें जीती थीं, अब घटकर 97 पर रह गई है. इसमें से कुछ विधायक बन गए और कुछ ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाई जिसमें कांग्रेस के पास 8 सदस्य हैं.