scorecardresearch
 

बीजेपी ने पूछा- केजरीवाल ने दागियों को पार्टी से बाहर क्यों नहीं किया?

बीजेपी ने शरत चौहान के साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी विधायक मनोज कुमार और सोमनाथ भारती के खि‍लाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय

आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी की खुदकुशी मामले में विधायक शरद चौहान की गिरफ्तारी क्या हुई, बीजेपी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले का नया हथियार मिल गया. बीजेपी ने शरद के बहाने महिलाओं के खि‍लाफ अपराध मामलों में दर्ज 'आप' के दूसरे नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने सवाल किया कि सीएम केजरीवाल ने अभी तक आरोपी विधायकों को पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया.

बीजेपी ने शरत चौहान के साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी विधायक मनोज कुमार और सोमनाथ भारती के खि‍लाफ कार्रवाई की मांग की है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोमवार को कहा कि पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने इन आरोपी विधायकों को पार्टी से निष्कासित नहीं किया है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चौहान
बता दें कि पुलिस ने रविवार को एमएलए शरद चौहान को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन पर अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता को परेशान करने और उसका शोषण करने वाले साथियों का बचाव करने का आरोप है.

Advertisement

आगे और आक्रामक रवैया अपनाएगी बीजेपी
बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि वह आगे इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्ति‍यार करने वाली है. पार्टी शरद चौहान की गिरफ्तारी को अपने आंदोलन और विरोध प्रदर्शन की कामयाबी बता रही है. पार्टी को लगता है कि मामले में आम आदमी पार्टी भले ही केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रही हो, लेकिन जिस तरह विधायकों पर आरोप लगे हैं, पार्टी बचाव की मुद्रा में है.

बीजेपी की कोशिश 'आप' के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर, उन पर दबाव बनाने की है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष उपाध्याय के मुताबिक, केजरीवाल राजनीति में ईमानदारी और बेदाग छवि का दावा करके आए थे, लेकिन अब उनकी पार्टी के नेताओं और विधायकों के दामन पर ही दाग हैं.

Advertisement
Advertisement