दिल्ली चुनाव से ठीक दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक वैन से शराब की बोतलों से भरे बैग को खाली किया जा रहा है.
AAP का दावा है कि यह वीडियो उनके एक कार्यकर्ता ने तैयार किया है. पार्टी का दावा है कि बड़ी पार्टियां लोगों में शराब बंटवा रही है और यह सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है.
वीडियो में इसकी लोकेशन बादली गांव के अंबेडकर तिकोना पार्क के पास कूल ड्रिंक शॉप दिखाई गई है. दुकान के पीछे एक मकान में वैन को आनन-फानन में खाली किया जा रहा है. शराब लाने वाले लोग वैन को खाली करते समय बोल रहे हैं कि काम जल्दी किया जाए ताकि चुनाव आयोग इसे पकड़ ना सके.
हैरान करने वाली बात यह है कि यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. पुलिस वहां खड़ी रही और लोग शराब की बोतलों से भरे बैग मकान में ले जाते रहे. वैन खाली कराने के बाद पुलिस ने वैन को लोगों के साथ रवाना कर दिया.