scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस स्टेशन में मोबाइल बैन

दिल्ली की स्मार्ट पुलिस को भी मोबाइल फोन, पेन और डायरी से डर लगता है. यही वजह है कि पुलिस ने थाने में इन सब चीजों के ले जाने पर बैन लगा दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली की स्मार्ट पुलिस को भी मोबाइल फोन, पेन और डायरी से डर लगता है. यही वजह है कि पुलिस ने थाने में इन सब चीजों के ले जाने पर बैन लगा दिया है.

मधुविहार और मंडावली थाना एक ही परिसर में हैं और इन दोनों थानों के गेट पर एक बोर्ड लगा है, जिस पर साफ-साफ लिखा है कि सुरक्षा की वजह से कोई भी थाने में मोबाइल फोन, डायरी, पेन, हैंडबैग या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकता.

कागज पर भी प्रिंट लेकर इसे दो तरफ लगाया गया है, लेकिन इस बोर्ड पर कहीं भी ये नहीं लिखा है कि ये किसके आदेश पर किया जा रहा है. इस नए नियम से पुलिस पर शक जरूर हो रहा है, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जगह-जगह पर बोर्ड लगवाया है, जिसमें घूसखोरों का स्ट‍िंग करने की सलाह दी जा रही है. केजरीवाल अपने पोस्टर में घूसखोरों को जेल भेजने का वादा भी कर रहे हैं.

अब सवाल ये है कि अचानक से पुलिस का नया फरमान आया है, उसके पीछे कहीं स्टिंग का डर तो नहीं. थाने के बाहर कई लोगों को बेहद हैरानी हुई जब उन्हें फोन ले जाने से मना किया गया. फिर लोगों को अंदर जाने से पहले फोन को स्विच ऑफ करना पड़ा.

Advertisement

इस तरह के बोर्ड अभी दिल्ली के कुछ ही थानों में लगे हैं, पुलिस भले ही इसके पीछे सुरक्षा वजह बता रही हो, लेकिन दिल्ली के वो लोग जो थाने जा चुके हैं उन्हें इसके पीछे का मतलब साफ समझ आ जाएगा.

Advertisement
Advertisement