22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राजधानी दिल्ली में ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कार्यक्रमों की तमाम तैयारियां कर ली हैं. कल सभी मार्केट एरिया में भजन, कीर्तन, आरती, भंडारा और विभिन्न अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अलग-अलग मार्केट में कार्यक्रमों का समय अलग-अलग रखा गया है. दिल्ली के खान मार्केट से लेकर चावड़ी बाजार, मेडिसिन मार्केट, कनॉट प्लेस और सदर बाजार समेत अन्य मार्केट में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली के बाजारों में कार्यक्रमों का ब्यौरा पेश किया है. उन्होंने बताया कि चावड़ी बाजार के पेपर मार्केट में 11.30 बजे भजन और भंडारे का इंतजाम किया गया है. मेन रोड स्थित नया बाजार में कीर्तन और भंडारा होगा. वहीं सदर बाजार के बारातूती चौक पर भजन और महा आरती का आयोजन किया जाएगा.
कनॉट प्लेस में जलाए जाएंगे 121,000 दीये
प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक, कनॉट प्लेस के सी ब्लॉक पार्किंग में 11 किलोग्राम के लड्डू प्रसाद के रूप में पेश किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है. कनॉट प्लेस में ही शाम के समय में दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है. मसलन, शाम 6 बजे पूरे चांदनी चौक में महा आरती और दीये जलाने का कार्यक्रम है. यहां घंटाघर में आरती प्रोग्राम होगा. इनके अलावा कनॉट प्लेस में ही शाम के समय 121,000 दीये जलाने का कार्यक्रम रखा गया है.
दिल्ली में 22 जनवरी को होने वाले तमाम कार्यक्रम यहां देखें: