scorecardresearch
 

Delhi: कोच में नोटों-गहनों से भरा झोला मिला, फिर भी नहीं डोला अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह का मन, यात्री को लौटाया बैग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह को नोटों और गहनों से भरा झोला मिला. उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए टीटीई को सूचना दी. जांच के बाद वह बैग मिर्जापुर के यात्री राजन पाठक को वापस लौटा दिया गया. यात्री ने अटेंडेंट की ईमानदारी की तारीफ की.

Advertisement
X
कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली, जब संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह को नोटों और गहनों से भरा झोला मिला. इसके बावजूद उन्होंने अपना ईमान नहीं खोया और बैग को यात्री तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई.

यह घटना राजेंद्र नगर से पटना के रास्ते नई दिल्ली पहुंची संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की है. जब ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंची, तो कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह को बी-4 कोच में सीट नंबर 17/18 के पास एक लावारिस झोला मिला. जब उन्होंने उस झोले को खोला तो उसमें नोटों और गहनों से भरा सामान था.

कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह ने दिखाई ईमानदारी 

रणधीर कुमार ने बिना देरी किए इसकी जानकारी ट्रेन के टीटीई को दी. टीटीई ने तुरंत कोच के चार्ट से जानकारी निकाली और संबंधित यात्रियों को फोन किया. जांच में पता चला कि बैग मिर्जापुर से चढ़े यात्री राजन पाठक का है. उनके परिवार के कई सदस्य साथ थे, इसलिए उतरते समय झोला ट्रेन में ही छूट गया था.

कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह
कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह

राजन पाठक स्टेशन से आगे निकल चुके थे लेकिन सूचना मिलने पर वह वापस नई दिल्ली स्टेशन लौटे. स्टेशन अधिकारियों ने उनसे बैग के सामान की जानकारी ली. जब पूरी तसल्ली हो गई कि बैग उन्हीं का है, तब जाकर झोला उन्हें लौटा दिया गया.

Advertisement

नोटों और गहनों से भरा झोला लौटाया 

राजन पाठक विंध्याचल धाम के पुजारी हैं. उन्होंने कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह की ईमानदारी की जमकर तारीफ की और रेलवे के इस कदम को सराहा. इस घटना के सामने आने के बाद कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह की जमकर तारीफ हो रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement