दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान पानी फेंका गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मालवीय नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की. इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवानों ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी का नाम अशोक झा बताया जा रहा है
केजरीवाल पर हुए हमले पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता. अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया था, छतरपुर में उन पर हमला हुआ था. दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार और गृहमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आज का हमलावर सीधे भाजपा से जुड़ा हुआ है.
इस हमले के बाद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?
भाजपा कार्यकर्ता ने केजरीवाल पर हमला कियाः सीएम आतिशी
इस मामले में दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि आज दिनदहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है, उन्होंने कहा कि भाजपावालों, दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार 8 सीटें आईं थीं, इस बार दिल्लीवाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे.
आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है।
— Atishi (@AtishiAAP) November 30, 2024
भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे pic.twitter.com/LgJGN1aQ0T
केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गयाः सौरभ भारद्वाज
इस घटना के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गया. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल को बीच सड़क पर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आरोपी के एक हाथ में माचिस और दूसरे हाथ में स्प्रिट था.
डीटीसी बस में बस मार्शल है आरोपी अशोक झा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमलावर का नाम अशोक झा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस दिल्लीवासियों और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा करने में विफल है. साथ ही कहा कि आऱोपी बीजेपी का कार्यकर्ता है. आरोपी अशोक झा दिल्ली सरकार की डीटीसी बस में बस मार्शल है और खानपुर डिपो में तैनात है. केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. विकासपुरी में उन पर हमले की कोशिश की गई थी, उनका बुराड़ी दौरा भी बाधित हुआ, नांगलोई में बीजेपी के गुंडों ने उन पर हमला किया.
केजरीवाल पर कायराना हमला किया गयाः राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि कल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और आज उन पर कायराना हमला किया गया है. ये अत्यंत निंदनीय है, लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवालजी को करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.
कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 30, 2024
ये बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है।
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय! pic.twitter.com/uivBMRrYcp