kejriwal आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका ऐलान भी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी आतिशी ने एलजी को सौंप दी है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया. आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया. भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी बोलीं, 'उन्होंने सारी एजेंसियां अरविंद जी के पीछे लगा दीं. 6 महीने तक वो जेल में थे. अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है. दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है.'
केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सभी AAP नेता एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं. बाहर निकलकर गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'हमने आतिशी जी को नए सीएम बनाने का दावा पेश एलजी के सामने पेश किया है. साथ ही हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की है.'
अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं.
अरविंद केजरीवाल, आतिशी और कैबिनेट के अन्य मंत्री एलजी दफ्तर पहुंच गए हैं. अब से थोड़ी ही देर में वो उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे.
अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ इस्तीफा देने LG दफ्तर के लिए रवाना हुए.
आतिशी के सीएम चुने जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधा है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, चेहरा बदल देने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा. AAP चेहरा बदलकर मेकओवर करना चाहती है. लेकिन भ्रष्टाचार के जो धब्बे उनके दामन पर लगे हैं, वो साफ नहीं होंगे.
सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. अब थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी अब सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई हैं. यहां से केजरीवाल और आतिशी एलजी दफ्तर पहुंचेंगे. वहां केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को सीएम चुने जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश की आवाज उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है. मेरी दिल्ली आतंकी अफजल प्रेमी हाथ में जाये और मैं चुप बैठ जाऊँ, हरगिज नही होगा. मेरे खिलाफ जो मर्जी बोलो, आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब देना होगा.
दिल्ली विधान सभा चुनाव जल्दी कराने के आम आदमी पार्टी के बयान पर विधि और न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं. जब भी हो जाए. केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले मेघवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारों के पर कतर दिए थे, इसलिए इस्तीफा मजबूरी में देना पड़ा. उन्होंने कहा कि अधिकार विहीन मुख्यमंत्री थे केजरीवाल. मेघवाल ने सवाल किया कि सत्यमेव जयते की बात आम आदमी पार्टी कैसे करती है? सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी बात सिरे से नकार दी. बेल भी मिली तो पर कतर कर फिर कैसी जीत?
(इनपुट: संजय शर्मा)
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा,'सीएम (अरविंद केजरीवाल) शाम 4.30 बजे मुझसे मिलने वाले हैं. उनका स्वागत है. आतिशी के नाम की सिफारिश की गई है. यह एक विधायी प्रक्रिया है. उन्हें विधायकों ने चुना है. उनका भी स्वागत है.'
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी जाने के बाद आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा,'अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया. विधायक, मंत्री और फिर आज सीएम बनाया. मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया. खुश भी हूं और दुखी भी. दुख इसलिए कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. एक ऐसा आदमी जो अपनी IRS की नौकरी छोड़कर सेवा के लिए राजनीति में आया. ऐसे ईमानदार आदमी पर बीजेपी ने झूठे केस किए किए गए. दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वो नाम है अरविंद केजरीवाल.'
गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा,'बीजेपी ने कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल जेल से इस्तीफा दे दें और सरकार गिराई जा सके. लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) बीजेपी के मंसूबों को फेल कर दिया. हम चाहते हैं कि चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराए जाएं. जब तक केजरीवाल को जनता प्रचंड बहुमत से दोबारा सीएम नहीं बनाती है. तब तक आतिशी को सर्वसम्मति से सीएम चुना गया है. उन्होंने कहा,'अरविंद केजरीवाल पहले इस्तीफा देंगे. फिर नई सरकार की दावेदारी पेश की जाएगी. आज ही इस्तीफा होगा और आज ही दावेदारी पेश की जाएगी. नये मंत्रिमंडल के बारे में पार्टी बैठकर फैसला लेगी.'
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में इस पर फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की नई सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा. सिर्फ मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. दो नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जिनमें से एक आतिशी हैं. पार्टी का इरादा किसी ऐसे व्यक्ति को लाने का है, जो सिस्टम को जानता हो और काम कर चुका हो. पिछले दो घंटों से अरविंद केजरीवाल 2 नामों पर नेताओं से सलाह कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर आतिशी के लिए जोर दिया है.
नए मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए थोड़ी देर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर विधायक दल की बैठक शुरू होगी. इसके लिए विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा,'ये बात मायने नहीं रखती की सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा. जनता ने तो केजरीवाल को चुना था. कुर्सी तो केजरीवाल की है और आगे भी रहेगी. सिर्फ चुनाव तक इस कुर्सी पर भरत की तरह राम की खड़ाऊं रखकर एक व्यक्ति बैठेगा.
आम आदमी पार्टी के किस नेता को दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा. इस सवाल पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी नए सीएम के नाम का ऐलान 12 बजे कर देगी. इससे पहले 11.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें चर्चा के बाद एक नाम पर सहमति बनेगी. इस मीटिंग के बाद ही नए सीएम का नाम सामने आ जाएगा.
आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने सभी विधायकों को कल ही बैठक की औपचारिक सूचना भेज दी थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर चर्चा के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण राजनीति मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद थे, जिनसे केजरीवाल ने वन-टू-वन चर्चा की और नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन किया.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि 'दिल्ली के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि गणपति बप्पा जाते-जाते दिल्ली की मुसीबत खत्म करके जा रहे हैं.' कपिल मिश्रा ने अपने बयान में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था,'केजरीवाल रोज सुबह उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देते थे, लेकिन अब उन्हें मोदी जी के जन्मदिन के दिन ही इस्तीफा देना पड़ा है.'
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की गुगली आंकने में BJP ने कैसे चूक कर दी
एक दिन पहले सोमवार को AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित हुई थी. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए आज उपराज्यपाल से समय मांगा. मंगलवार शाम का समय मिला. अरविंद केजरीवाल जो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्होंने PAC मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे. '