scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल का CM पद से इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

पंकज जैन | नई दिल्ली | 17 सितंबर 2024, 5:31 PM IST

Arvind Kejriwal News Live Updates: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने इस्तीफा दे दिया. साथ ही आतिशी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया.

kejriwal kejriwal

आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका ऐलान भी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी आतिशी ने एलजी को सौंप दी है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.

5:01 PM (एक वर्ष पहले)

सरकार बनाने का दावा पेश कर बोलीं आतिशी

Posted by :- Satyam Baghel

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया. आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया. भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी बोलीं, 'उन्होंने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं. 6 महीने तक वो जेल में थे. अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है. दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है.'
 

 

4:57 PM (एक वर्ष पहले)

हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया- AAP

Posted by :- Satyam Baghel

केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सभी AAP नेता एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं. बाहर निकलकर गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'हमने आतिशी जी को नए सीएम बनाने का दावा पेश एलजी के सामने पेश किया है. साथ ही हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की है.' 

 

4:50 PM (एक वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा

Posted by :- Satyam Baghel

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं. 

4:31 PM (एक वर्ष पहले)

इस्तीफा देने LG दफ्तर पहुंचे केजरीवाल

Posted by :- Satyam Baghel

अरविंद केजरीवाल, आतिशी और कैबिनेट के अन्य मंत्री एलजी दफ्तर पहुंच गए हैं. अब से थोड़ी ही देर में वो उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे. 

Advertisement
4:25 PM (एक वर्ष पहले)

एलजी दफ्तर के लिए रवाना हुए केजरीवाल

Posted by :- Satyam Baghel

अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ इस्तीफा देने LG दफ्तर के लिए रवाना हुए.

4:19 PM (एक वर्ष पहले)

चेहरा बदलने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा- भाजपा

Posted by :- Satyam Baghel

आतिशी के सीएम चुने जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधा है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, चेहरा बदल देने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा. AAP चेहरा बदलकर मेकओवर करना चाहती है. लेकिन भ्रष्टाचार के जो धब्बे उनके दामन पर लगे हैं, वो साफ नहीं होंगे. 

4:15 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम हाउस पर कैबिनेट मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी

Posted by :- Satyam Baghel

सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. अब थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

4:09 PM (एक वर्ष पहले)

एलजी से मुलाकात करेंगे केजरीवाल और आतिशी

Posted by :- Satyam Baghel

विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी अब सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई हैं. यहां से केजरीवाल और आतिशी एलजी दफ्तर पहुंचेंगे. वहां केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंपेंगे. 


 

3:32 PM (एक वर्ष पहले)

आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब देना होगा- स्वाति मालीवाल

Posted by :- Satyam Baghel

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को सीएम चुने जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश की आवाज उठाना मेरी ज़िम्मेदारी है. मेरी दिल्ली आतंकी अफजल प्रेमी हाथ में जाये और मैं चुप बैठ जाऊँ, हरगिज नही होगा. मेरे खिलाफ जो मर्जी बोलो, आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब देना होगा.

Advertisement
3:10 PM (एक वर्ष पहले)

Delhi News: दिल्ली में चुनाव के लिए तैयार हैं: अर्जुन राम मेघवाल

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली विधान सभा चुनाव जल्दी कराने के आम आदमी पार्टी के बयान पर विधि और न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं. जब भी हो जाए. केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले मेघवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारों के पर कतर दिए थे, इसलिए इस्तीफा मजबूरी में देना पड़ा. उन्होंने कहा कि अधिकार विहीन मुख्यमंत्री थे केजरीवाल. मेघवाल ने सवाल किया कि सत्यमेव जयते की बात आम आदमी पार्टी कैसे करती है? सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी बात सिरे से नकार दी. बेल भी मिली तो पर कतर कर फिर कैसी जीत?

(इनपुट: संजय शर्मा)

2:40 PM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM News Live Updates: यह एक विधायी प्रक्रिया है: LG वीके सक्सेना

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा,'सीएम (अरविंद केजरीवाल) शाम 4.30 बजे मुझसे मिलने वाले हैं. उनका स्वागत है. आतिशी के नाम की सिफारिश की गई है. यह एक विधायी प्रक्रिया है. उन्हें विधायकों ने चुना है. उनका भी स्वागत है.'

1:14 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है, वह अरविंद केजरीवाल है: आतिशी

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी जाने के बाद आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा,'अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया. विधायक, मंत्री और फिर आज सीएम बनाया. मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया. खुश भी हूं और दुखी भी. दुख इसलिए कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. एक ऐसा आदमी जो अपनी IRS की नौकरी छोड़कर सेवा के लिए राजनीति में आया. ऐसे ईमानदार आदमी पर बीजेपी ने झूठे केस किए किए गए. दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वो नाम है अरविंद केजरीवाल.'

12:22 PM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM Resignation News: आज ही दावेदारी पेश करेंगी आतिशी

Posted by :- akshay shrivastava

गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा,'बीजेपी ने कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल जेल से इस्तीफा दे दें और सरकार गिराई जा सके. लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) बीजेपी के मंसूबों को फेल कर दिया. हम चाहते हैं कि चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराए जाएं. जब तक केजरीवाल को जनता प्रचंड बहुमत से दोबारा सीएम नहीं बनाती है. तब तक आतिशी को सर्वसम्मति से सीएम चुना गया है. उन्होंने कहा,'अरविंद केजरीवाल पहले इस्तीफा देंगे. फिर नई सरकार की दावेदारी पेश की जाएगी. आज ही इस्तीफा होगा और आज ही दावेदारी पेश की जाएगी. नये मंत्रिमंडल के बारे में पार्टी बैठकर फैसला लेगी.'

11:33 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM News Live Updates: आतिशी बनेंगी दिल्ली की सीएम, AAP विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता

Posted by :- Sakib

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में इस पर फैसला हुआ कि आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Advertisement
11:16 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM News Live Updates: सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नहीं- AAP नेता

Posted by :- Sakib

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं.
 

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

Arvind Kejriwal News Live Updates: नए सीएम के लिए आतिशी सहित दो नाम शॉर्ट लिस्ट

Posted by :- akshay shrivastava

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की नई सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा. सिर्फ मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. दो नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जिनमें से एक आतिशी हैं. पार्टी का इरादा किसी ऐसे व्यक्ति को लाने का है, जो सिस्टम को जानता हो और काम कर चुका हो. पिछले दो घंटों से अरविंद केजरीवाल 2 नामों पर नेताओं से सलाह कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर आतिशी के लिए जोर दिया है.

10:17 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM Arvind Kejriwal: केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

Posted by :- akshay shrivastava

नए मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए थोड़ी देर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर विधायक दल की बैठक शुरू होगी. इसके लिए विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल के घर पर पहुंच गए हैं. 

9:52 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM Resignation News: ये बात मायने नहीं रखती की कुर्सी पर कौन बैठेगा, बोले सौरभ भारद्वाज

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा,'ये बात मायने नहीं रखती की सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा. जनता ने तो केजरीवाल को चुना था. कुर्सी तो केजरीवाल की है और आगे भी रहेगी. सिर्फ चुनाव तक इस कुर्सी पर भरत की तरह राम की खड़ाऊं रखकर एक व्यक्ति बैठेगा.

 

9:43 AM (एक वर्ष पहले)

Delhi CM Arvind Kejriwal: 12 बजे होगा नए CM के नाम का ऐलान

Posted by :- akshay shrivastava

आम आदमी पार्टी के किस नेता को दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा. इस सवाल पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी नए सीएम के नाम का ऐलान 12 बजे कर देगी. इससे पहले 11.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें चर्चा के बाद एक नाम पर सहमति बनेगी. इस मीटिंग के बाद ही नए सीएम का नाम सामने आ जाएगा.

 

Advertisement
9:33 AM (एक वर्ष पहले)

Arvind Kejriwal News Live Updates: कल ही विधायकों को दे दी थी बैठक की सूचना

Posted by :- akshay shrivastava

आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने सभी विधायकों को कल ही बैठक की औपचारिक सूचना भेज दी थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर चर्चा के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण राजनीति मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद थे, जिनसे केजरीवाल ने वन-टू-वन चर्चा की और नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन किया.

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

Arvind Kejriwal Resignation News: कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा था निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि 'दिल्ली के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि गणपति बप्पा जाते-जाते दिल्ली की मुसीबत खत्म करके जा रहे हैं.' कपिल मिश्रा ने अपने बयान में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था,'केजरीवाल रोज सुबह उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देते थे, लेकिन अब उन्हें मोदी जी के जन्मदिन के दिन ही इस्तीफा देना पड़ा है.'

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की गुगली आंकने में BJP ने कैसे चूक कर दी
 

8:42 AM (एक वर्ष पहले)

Arvind Kejriwal Resignation: कल CM हाउस में हुई थी PAC की मीटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

एक दिन पहले सोमवार को AAP की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित हुई थी. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए आज उपराज्यपाल से समय मांगा. मंगलवार शाम का समय मिला. अरविंद केजरीवाल जो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्होंने PAC मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे. '

Advertisement
Advertisement