scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ने '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' कैम्पेन किया लांच

CM अरविंद केजरीवाल ने 10 हफ्ते तक, हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट कैम्पेन की शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है पूरी दिल्ली इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर के अलावा अपने पड़ोसियों को डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ लोग जागरूक करें.

Advertisement
X
CM अरविंद केजरीवाल ने 10 हफ्ते तक, हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट' कैम्पेन की शुरुआत की.
CM अरविंद केजरीवाल ने 10 हफ्ते तक, हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट' कैम्पेन की शुरुआत की.

  • सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील, बढ़ चढ़कर हिस्सा लें दिल्लीवाले
  • 2015 में डेंगू और चिकनगुनिया के 15867 मामले, 60 से ज्यादा मौतें
  • साल 2018 में डेंगू और चिकनगुनिया घटकर मामले 2798, केवल 4 मौतें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डेंगू-चिकनगुनिया से निपटने और रोकथाम के लिए शुरू किए गए '10 हफ्ते तक, हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट' कैम्पेन के तहत अपने आवास में उन जगहों की जांच की जहां साफ पानी जमा हो सकता है. सीएम केजरीवाल ने 'आजतक' से खास बातचीत में सरकारी अस्पतालों में तैयारियों और तमाम एजेंसियों के साथ तालमेल का जिक्र भी किया है.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर के भीतर और बाहर गमलों में भरे पानी को साफ किया. 'आजतक' से खास बातचीत में अरवींद केजरीवाल ने कहा, 'अभी मैंने अपने घर की पूरी जांच की है. साथ ही घर के जिन गमलों में पानी था उसे साफ किया. आज रविवार से 10 हफ्ते के लिए पूरी दिल्ली में डेंगू के खिलाफ '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' कैम्पेन शुरू हो गया है. हमारी दिल्ली वालों से अपील है कि 10 हफ्ते तक हर रविवार को अपने घर की चेकिंग करें कि कहीं साफ पानी जमा तो नहीं हो रहा है.'

Advertisement

img_20190901_102319_090119044336.jpg

अरविंद केजरीवाल ने डेंगू और चिकनगुनिया की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक सर्वे भी कराया. केजरीवाल ने 'आजतक' को बताया कि बहुत लोगों को डेंगू को लेकर गलतफहमी है. कल इंस्टाग्राम पर एक सर्वे करवाया गया और लोगों से पूछा गया कि क्या आपको पता है कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है. 35% लोगों ने जवाब दिया कि गंदे पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है. सभी को समझना होगा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और साफ पानी घर में मौजूद होता है.'

आगे सीएम केजरीवाल ने 2015 से 2018 तक दर्ज हुए डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी गिनाए. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है पूरी दिल्ली इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. डेंगू का मच्छर 200 मीटर से ज्यादा उड़ नहीं सकता, तो डेंगू का मच्छर घर में या पड़ोसी को ही काटेगा. घर के अलावा अपने पड़ोसियों को डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ लोग जागरूक करें.

img_20190901_102249_090119044357.jpg

साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2015 में डेंगू और चिकनगुनिया के 15867 मामले थे. जो पिछले साल 2018 में घटकर 2798 रह गए. 2015 में 60 से ज्यादा मौत हुई थी लेकिन पिछले साल केवल 4 मौतें हुई. इस साल जागरूक नहीं हुए तो मामले बढ़ न जाएं फिलहाल आंकड़ों को कम करना हमारा मकसद है.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने डेंगू और चिकनगुनिया की लड़ाई में सभी एजेंसियों के साथ तालमेल का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों के साथ बैठक हो चुकी है. पिछ्ले 4 साल में सभी एजेंसियों, नगर निगम, डीडीए, उपराज्यपाल की मदद से डेंगू और चिकनगुनिया को कंट्रोल कर पाए हैं.

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में तैयारियां का दावा भी किया है. उन्होंने 'आजतक' से कहा, 'अस्पतालों में हमेशा तैयारी रहती है, पिछले सालों की तरह इस साल भी बेड बढ़ा दिए जाएंगे. साथ ही मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां भी बढ़ाई गईं हैं. जरूरत के अनुसार फीवर क्लीनिक भी बनाये जाएंगे, पिछले साल अलग से 500 फीवर क्लिनिक बनाये थे. दिल्ली वालों से अपील है कि सिर्फ 10 मिनट अपने घर की चेकिंग करें, डेंगू कर चिकनगुनिया से निपटा जा सकता है.'

आपको बता दें कि देश की राजधानी में हर साल सितंबर के महीने में ज्यादातर डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आते हैं. ऐसे में जागरूकता अभियान के तहत केजरीवाल सरकार ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान की शुरुआत की है. 

Advertisement
Advertisement