scorecardresearch
 

आज तक के 'ऑपरेशन आम आदमी' पर बोले केजरीवाल- रोज होने चाहिए स्टिंग ऑपरेशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आजतक के स्टिंग ऑपरेशन 'आम आदमी' की तारीफ करते हुए चैनल को बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि ऐसे स्टिंग ऑपरेशन चैनलों को रोज करने चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज तक के स्टिंग ऑपरेशन 'आम आदमी' की तारीफ करते हुए चैनल को बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि ऐसे स्टिंग ऑपरेशन चैनलों को रोज करने चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'स्टिंग ऑपरेशन रोज होने चाहिए. इससे अफसरों के मन में भ्रष्टाचार के खिलाफ डर बना रहेगा.' आजतक पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद दिल्ली जल बोर्ड के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. इतना ही नहीं इन तीनों के खिलाफ एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में केस दर्ज हो चुका है और कभी भी इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

दिल्ली के शिक्षा और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बक्शा नहीं जाएगा. सिसोदिया ने आज तक का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जितने भी मामले होंगे उनपर कार्रवाई जरूर होगी.

उन्होंने कहा, 'घूसखोरों के खिलाफ शुरुआती कार्रवाई से हमने सभी अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है कि अब उन्हें समझना होगा कि भ्रष्टाचार के दिन खत्म हो रहे हैं. और साफ राजनीति का समय आ गया है.'

Advertisement

पढ़ें: स्टिंग में खुलासा, दिल्ली में अब भी घूस देने को मजबूर है आम आदमी
पढ़ें: 'ऑपरेशन आम आदमी' का असर, तीन घूसखोर अधिकारी सस्पेंड

Advertisement
Advertisement