scorecardresearch
 

CM नायडू ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, अमरावती के लिए मांगी ₹10 हजार करोड़ की सहायता

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने निर्मला सीतारमण को बताया कि अमरावती के निर्माण के लिए कुल 79,280 करोड़ रुपये की जरूरत है, जिसमें से 44,351 करोड़ रुपये के कार्य पहले ही चल रहे हैं. हालांकि, 26 हजार करोड़ रुपये अभी भी आवंटित नहीं हुए हैं.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले चंद्रबाबू नायडू (Photo: File/Reuters)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले चंद्रबाबू नायडू (Photo: File/Reuters)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से राज्यों को पूंजी निवेश पर विशेष सहायता (SASCI) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सूबे के लिए अतिरिक्त 10 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत करने की गुजारिश की है. दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और राज्य की तमाम परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता की गुजारिश करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने 16वें वित्त आयोग से आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व घाटे को कम करने के अनुरोध को मंज़ूरी देने की भी अपील की. मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विभाजन की वजह से राज्य को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

'अमरावती के लिए फंड की जरूरत...'

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने निर्मला सीतारमण को बताया कि अमरावती के निर्माण के लिए कुल 79,280 करोड़ रुपये की जरूरत है, जिसमें से 44,351 करोड़ रुपये के कार्य पहले ही चल रहे हैं. हालांकि, 26 हजार करोड़ रुपये अभी भी आवंटित नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में हो रहे SIR पर आंध्र प्रदेश की टीडीपी को एतराज क्‍यों, आख‍िर नायडू के मन में क्‍या चल रहा है?

चंद्रबाबू नायडू ने राजधानी के विकास को पूरा करने के लिए अतिरिक्त फंड की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने गुजारिश की है कि अमरावती के लिए सहायता की दूसरी किश्त अनुदान के रूप में वितरित की जाए. मुख्यमंत्री ने अमरावती के निर्माण और पोलावरम परियोजना में सहयोग के लिए केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त किया.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement