scorecardresearch
 

शिक्षा को लेकर गुमराह कर रही केजरीवाल सरकार, दावे हैं झूठे: माकन

माकन ने कहा, 'इस सरकार ने झूठे दावे किए हैं. माकन ने कहा- दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पिछले 2 साल में तकरीबन एक लाख छात्र सरकारी स्कूलों को छोड़कर गए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 1.42 लाख छात्रों की बढ़ोतरी हुई है.'

Advertisement
X
कांग्रेस ने 'दिल्ली सरकार की शिक्षा की सच्चाई-एक भंडाफोड़' नाम से बुकलेट जारी किया
कांग्रेस ने 'दिल्ली सरकार की शिक्षा की सच्चाई-एक भंडाफोड़' नाम से बुकलेट जारी किया

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केजरीवाल सरकार की शिक्षा नीतियों को खोखला बताया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने शिक्षा नीति पर 'दिल्ली सरकार की शिक्षा की सच्चाई-एक भंडाफोड़' नाम से बुकलेट जारी किया. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा- केजरीवाल सरकार ने पिछले 3 साल में शिक्षा को लेकर लोगों को गुमराह किया है.'  

माकन ने कहा, 'इस सरकार ने झूठे दावे किए हैं. माकन ने कहा- दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पिछले 2 साल में तकरीबन एक लाख छात्र सरकारी स्कूलों को छोड़कर गए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 1.42 लाख छात्रों की बढ़ोतरी हुई है.'

माकन ने स्लाइड शो पर आंकड़े दिखाते हुए बताया कि, 'दिल्ली में सीनियर सेकेन्डरी स्कूलों की बढ़ोतरी में 0.60 प्रतिशत की रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है. जबकि दिल्ली की जनसंख्या में औसतन 2.42 प्रतिशत की वृद्धि प्रतिवर्ष हो रही है.'

Advertisement

'दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2014 में 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में 1.47 लाख छात्र पास हुए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी की दिल्ली के कार्यकाल में यह संख्या लगातार गिरते हुए 2015 में 1.24 लाख, 2016 में 1.1 लाख और 2017 में केवल 1.09 लाख रह गई.'

अजय माकन ने कहा कि, 'ये चिंताजनक है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के पिछले 2 साल के कार्यकाल में शिक्षा के बजट में से 1982 करोड़ रुपया लैप्स हुआ है.'

माकन ने कहा, 'केजरीवाल सरकार हमेशा ये दावा करती है कि उन्होंने शिक्षा पर बजट में रिकार्ड बढ़ोतरी की है, लेकिन वह यह नहीं बताती कि शिक्षा के बजट में से कितना खर्च किया गया. पिछले 2 साल में शिक्षा के बजट में से 1982 करोड़ रुपया लैप्स हुआ है. जबकि यह कांग्रेस की दिल्ली सरकार के कार्यकाल के बिलकुल उलट है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की दिल्ली सरकार जहां शिक्षा के बजट को ओवरस्पेंड करती थी. वहीं, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में ये पैसा लैप्स हो रहा है.'   

Advertisement
Advertisement