दिल्ली के बवाना इलाके में लव ट्रायंगल में युवक पर एसिड से हमला कर दिया गया. वारदात 8 जनवरी की है. पुलिस के मुताबिक 8 जनवरी 2025 को शिव शंकर वाली गली में अज्ञात हमलावरों ने प्रकाश नाम के युवक पर एसिड फेंका और फरार हो गए. युवक फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में एडमिट है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
सीसीटीवी जांच के बाद पकड़े गए आरोपी
जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी.जिस जगह पर प्रकाश के ऊपर एसिड फेंका गया था उसके आसपास के करीब 100 कैमरा फुटेज जांच के बाद पुलिस को आरोपियों के बारे में पता लगा और फिर पुलिस ने तीन आरोपियों मुकेश, दीपांशु और सूरज को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस वारदात का मास्टरमाइंड मुकेश था.
एक ही लड़की के प्यार में थे आरोपी और पीड़ित
आरोपी मुकेश से जब पूछताछ की गई तो पता चला यह पूरा मामला लव ट्रायंगल का है. दरसअल आरोपी और पीड़ित एक ही लड़की से प्यार करते थे. इसके चलते मुकेश और पीड़ित के बीच एक साल पहले झगड़ा भी हुआ था. ऐसे में बदला लेने के लिए मुकेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर प्रकाश के चेहरे पर एसिड फेंक दिया.पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मारुति सुजुकी XL6 गाड़ी भी बरामद कर ली है.
बता दें कि इस तरह के मामले आम हो गए हैं. अधिकतर एसिड अटैक मामलों में केस एकतरफा प्यार का होता है, जहां आरोपियों ने ये सोचकर एसिड अटैक करने की बात कबूली है कि जो मेरा न हो सका वह किसी और का भी नहीं हो सकता.