scorecardresearch
 

सिंघवी का केजरीवाल से सवाल- रिंकू शर्मा के घर जाने का प्लान है?

सिंघवी ने केजरीवाल के 3 अक्टूबर, 2015 के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनसे रिंकू शर्मा के घर जाने को लेकर सवाल किया है. दअरसल, अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट तब का है, जब यूपी में अखलाक की मॉब लिंचिंग हो गई थी. उस वक्त केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं रास्ते में हूं और अखलाक के परिजनों से मिलने जा रहा हूं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम केजरीवाल पर अभिषेक मनु सिंघवी ने साधा निशाना
  • पूछा- रिंकू शर्मा के घर जाने का क्या प्लान है?
  • कंगना रनौत भी साध चुकी हैं निशाना

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के शख्स की हत्या के बाद  राजनीति शुरू हो गई है. रिंकू शर्मा की मौत के बाद नेताओं का मृतक के घर आना जाना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

सिंघवी ने केजरीवाल के 3 अक्टूबर, 2015 के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनसे रिंकू शर्मा के घर जाने को लेकर सवाल किया है. दअरसल, अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट तब का है जब यूपी में अखलाक की मॉब लिंचिंग हो गई थी. उस वक्त केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं रास्ते में हूं और अखलाक के परिजनों से मिलने जा रहा हूं.

सिंघवी ने लिखा है, रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने का कोई प्लान है? मंगोलपुरी तो दादरी से ज्यादा पास है. दोनों ही घटनाएं गंभीर थी केवल आपको याद दिला रहा था. अगर कोई यूपी जा सकता है तो फिर अपने राज्य में भी पीड़ित के जरूर ही जाना चाहिए.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल के इस पुराने ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ''अरविंद केजरीवाल जी मैं उम्मीद करती हूं कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से जरूर मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देंगे. आप एक नेता तो बन चुके हैं, अब उम्मीद करती हूं कि एक अच्छे राजनीतिज्ञ भी बन जाएंगे.''

Advertisement

बता दें कि रिंकू शर्मा की  हत्या के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपियों में मोहम्मद दानिश, तसुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, जाहिद और मोहम्मद मेहताब को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्या की वजह जहां पुलिस आपसी रंजिश बता रही है वहीं कई संगठन इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने का दावा कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement