आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे का अपमान करने के आरोप से घिर गए हैं. मनीष पर उल्टा झंडा फहराने का आरोप लगा है.
खबर है कि दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में मनीष सिसोदिया ने एक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उल्टा झंडा फहराया. इतना ही नहीं मनीष ने उल्टे झंडे को सलामी भी दी. इस गलती पर काफी देर तक किसी का ध्यान नहीं गया और झंडा उल्टा ही फहरता रहा.
हालांकि मनीष सिसोदिया ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया. सिसोदिया ने ट्विटर पर अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने झंडे का कोई अपमान नहीं किया है. गलती आयोजकों की थी जिन्होंने उल्टा झंडा बांधा था. जैसे ही उनकी नजर झंडे पर पर पड़ी उन्होंने तुरंत आयोजकों को डांटा और झंडा सीधा करने को कहा. सिसोदिया ने ट्वीट किया...
आज मैंने पटपङगंज विधानसभा में करीब 20 जगह तिरंगे को सलामी दी। एक जगह एक आयोजक संस्था ने तिरंगा उल्टा बांध रखा था।...1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) August 15, 2014
2/2....मैंने देखते ही आयोजकों को डाँटा भी और उसे ठीक भी कराया।मैं तिरंगे के लिए जान भी दे सकता हूं। अपमान का तो सवाल ही नहीं उठता!
— Manish Sisodia (@msisodia) August 15, 2014
इसी दौरान मनीष सिसोदिया पर एक और आरोप लगा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जिस दौरान किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था जो कानून का उल्लंघन है.