scorecardresearch
 

गुजरात उपचुनाव नहीं लड़ेगी AAP, दिल्ली पर करेगी ध्यान केंद्रित

अपने जनाधार को विस्तार देने में लगी आम आदमी पार्टी ने गुजरात की एकमात्र लोकसभा सीट और नौ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में मैदान में नहीं उतरने का फैसला लिया है. पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अपने जनाधार को विस्तार देने में लगी आम आदमी पार्टी ने गुजरात की एकमात्र लोकसभा सीट और नौ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में मैदान में नहीं उतरने का फैसला लिया है. पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

राज्य में 'आप' के कार्यवाहक और पूर्व संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा, 'पिछले महीने पंजाब में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया गया कि हमारी पार्टी गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में भाग नहीं लेगी.' पटेल ने बताया, 'हमने आप के ‘मिशन विस्तार’ कार्यक्रम के मद्देनजर उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. हम दिल्ली विधानसभा पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि वहां हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.'

उन्होंने कहा, 'हम अपने कैडर आधार को मजबूत करने के बाद सभी चुनाव लड़ेंगे.' बीजेपी और कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक लोकसभा तथा नौ विधानसभा सीटों पर 13 सितंबर को उपचुनाव होगा और चुनाव परिणाम 16 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement