आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनका एक नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला है. AAP ने कहा है कि 24 अगस्त को दिल्ली के किराड़ी में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री की रैली में बीजेपी नेता केजरीवाल पर हमले की योजना बना रहा है.
AAP ने अपने इस आरोप का आधार एक न्यूज चैनल के स्टिंग को बनाया है. इस स्टिंग में एक बीजेपी विधायक के करीबी लोकेश नाम के व्यक्ति ने कबूल किया है कि वह किराड़ी रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमले की योजना बना रहा है.
AAP नेता आशुतोष ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी दीपक मिश्रा से मुलाकात की है. उन्होंने पुलिस को वह वीडियो भी दिखाते हुए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
इससे पहले केजरीवाल पर दिल्ली में एक ऑटो ड्राइवर भी हमला कर चुका है. ऑटो ड्राइवर ने एक रोड शो के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में ऑटो ड्राइवर ने भी माना था कि वह किसी के बहकावे में आ गया था. AAP ने तब भी इस हमले का आरोप बीजेपी पर ही मढ़ा था.