scorecardresearch
 

ई रिक्शा पर पाबंदी को लेकर दिल्ली के LG से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में ई रिक्शा पर पाबंदी की तैयारी हो रही है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ई रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर सोमवार को एलजी नजीब जंग से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
AAP नेता अरविंद केजरीवाल
AAP नेता अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में ई रिक्शा पर पाबंदी की तैयारी हो रही है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ई रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर सोमवार को एलजी नजीब जंग से मुलाकात करेंगे.

रविवार को AAP ने किया था प्रदर्शन
इससे पहले आप के तीन विधायकों तथा सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों और मालिकों ने उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया था. उनकी मांग था कि ई-रिक्शा को अवैध बताने वाले सरकारी आदेश को वापस लिया जाए.

सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों और मालिकों ने उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर जमा होकर नारे लगाए और 24 अप्रैल को सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर ई-रिक्शा को अवैध करार देने वाले आदेश से राहत देने की मांग की.

परिवहन विभाग ने इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में ई-रिक्शा के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाया हुआ है.

प्रदर्शन में आप के तीन विधायकों रोहिणी से राजेश गर्ग, मॉडल टाउन से अखिलेश त्रिपाठी और शालीमार बाग से वंदना कुमारी ने भाग लिया.

Advertisement

बिजली और पानी को लेकर सड़कों पर उतरी AAP और कांग्रेस
बिजली पानी को लेकर आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. खास बात ये है कि दोनों ही पूर्वी दिल्ली में नेशनल हाईवे 24 के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन साढ़े दस बजे शुरू हुआ. आप के कार्यकर्ता मोदी का पुतला भी जलाएंगे. इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे उसी इलाके में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
Advertisement