scorecardresearch
 

केजरीवाल के घर पार्टी नेताओं की बैठक आज, 2019 चुनाव पर होगी चर्चा

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बैठक में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के मामले पर चर्चा करेंगे तो वहीं दोपहर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर आज दो अहम बैठक होने जा रही हैं. केजरीवाल ने सुबह 10 बजे सभी विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें पूर्ण राज्य के मसले पर चर्चा होगी. इसके अलावा सीएम आवास पर दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. दिलचस्प बात यह है कि 'आप' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 24 लोग शामिल हैं, जिसमें कुमार विश्वास का नाम भी शामिल है.

लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बुलाई गई इस बैठक में कुमार विश्वास का सभी को इंतजार रहेगा. हालांकि कुमार विश्वास के बैठक में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार है. बता दें कि कुमार विश्वास इससे पहले पार्टी की कई बैठकों में न बुलाए जाने का आरोप लगा चुके हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बैठक में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के मामले पर चर्चा करेंगे तो वहीं दोपहर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार विधानसभा में दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जा देने का प्रस्ताव लाई है. जिसके बाद अब केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठ सकता है.

AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 24 सदस्य

बता दें कि 27 अप्रैल 2016 को आम आदमी पार्टी की 5वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 24 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए थे.

Advertisement
Advertisement