scorecardresearch
 

AAP की चुनौती- बीजेपी शासित राज्यों में शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र करें 25 साल

आम आदमी पार्टी के मुताबिक बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में शराब खरीदने की उम्र 21 साल है. जबकि गोवा में बीजेपी का शासन 15 साल से है और वहां पर यह उम्र सिर्फ 18 साल रखी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटकर 21 साल हुई (सांकेतिक-पीटीआई/एपी)
दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटकर 21 साल हुई (सांकेतिक-पीटीआई/एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार शराब खरीदने की उम्र घटाकर 21 साल की
  • दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता फैसले का कर रहे विरोध
  • मैं बीजेपी के दोहरे चरित्र को लेकर हैरान हूंः सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में शराब खरीदने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करने की मंजूरी पर राजनीतिक वाद-विवाद शुरू हो गया है. सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बीजेपी शासित राज्यों में शराब खरीदने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष करने की चुनौती दी है.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में शराब खरीदने की उम्र 21 साल है. जबकि गोवा में बीजेपी का शासन 15 साल से है और वहां पर यह उम्र सिर्फ 18 साल रखी गई है. 

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'मैं बीजेपी के दोहरे चरित्र को लेकर हैरान हूं. मुझे आज तक किसी अन्य राजनीतिक पार्टी के अंदर ऐसा दोहरा चरित्र देखने को नहीं मिला है. राजनीति के अंदर थोड़ी सी शर्म-लिहाज होनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी के नेता आदेश गुप्ता, रामवीर बिधूड़ी को चुनौती देता हूं कि वे अपने बीजेपी शासित राज्यों में शराब खरीदने और सेवन करने की उम्र सीमा को 25 साल करा दें या फिर केंद्र सरकार से कानून ही बनवा दें. उसके बाद हम दिल्ली में उम्र सीमा 30 साल करा देंगे.'

Advertisement

वसूली कम होने से बीजेपी को दर्दः भारद्वाज

भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ राजस्व की चोरी और कालाबाजारी करने के उद्देश्य से बीजेपी दिल्ली सरकार की आबकारी नीति का विरोध करने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि अगर आप ऐसे रेस्टोरेंट में जाते हैं, जहां शराब परोसी जाती है. ऐसे रेस्टोरेंट्स में अक्सर 21 साल के युवा मिलते हैं. इन रेस्टोरेंट में पुलिस का जब मन करता है, तब छापेमारी कर देती है. इसके अलावा, दूसरे विभाग भी छापेमारी कर रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से पैसा वसूलते हैं. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से पुलिस का हफ्ता वसूलना कम हो जाएगा. वसूली का पैसा, जो सीधे-सीधे ऊपर तक जाता है, वह कम हो जाएगा. इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है.'

आम आदमी पार्टी की ओर से पेश किए गए आंकड़े
राज्य   शराब खरीदने की उम्र
गोवा 18 साल
हिमाचल प्रदेश 18 साल
जम्मू-कश्मीर 18 साल
कर्नाटक 18 साल
लद्धाख 18 साल
राजस्थान 18 साल
सिक्किम 18 साल
आंध्र प्रदेश 18 साल
पुदुचेरी 18 साल
उत्तर प्रदेश 21 साल
उत्तराखंड  21 साल
मध्य प्रदेश 21 साल
त्रिपुरा 21 साल
असम 21 साल
तेलंगाना 21 साल
झारखंड 21 साल
महाराष्ट्र 21 साल
मणिपुर 21 साल
तमिलनाडु 21 साल
पश्चिम बंगाल 21 साल
अंडमान-निकोबार 21 साल
छत्तीसगढ़ 21 साल
मेघालय 21 साल
ओडिशा 21 साल

आम आदमी पार्टी नेता ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार अब तो हर चीज को लेकर कानून बनने लगी है. बीजेपी नेता केंद्र सरकार से कानून बनवा दें कि पूरे देश के अंदर शराब खरीदने और सेवन करने की उम्र सीमा 25 साल होगी. इससे पूरे देश के अंदर उम्र सीमा एक जैसी हो जाएगी. बीजेपी यह राजनीतिक दोगलापन करना बिल्कुल बंद करे और थोड़ी सी शर्म करे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने इस दौरान एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों में शराब खरीदने व सेवन करने की उम्र सीमा बताई गई है.

 

Advertisement
Advertisement