scorecardresearch
 

AAP MLA राखी बिडलान के भाई पर पत्नी ने लगाया बेल्ट से पीटने का आरोप

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, उनमें महिला सुरक्षा प्रमुख रहा. सरकार बनने के बाद भी सीएम अरविंद केजरीवाल इस ओर लगातार बोलते दिखे, लेकिन 'आप' सरकार में पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिडलान के परिवार में ही महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
'आप' विधायक राखी बिडलान की भाभी प्रियंका
'आप' विधायक राखी बिडलान की भाभी प्रियंका

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, उनमें महिला सुरक्षा प्रमुख रहा. सरकार बनने के बाद भी सीएम अरविंद केजरीवाल इस ओर लगातार बोलते दिखे, लेकिन 'आप' सरकार में पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिडलान के परिवार में ही महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

राखी बिडलान के भाई और 'आप' के युवा नेता विक्रम पर उनकी पत्नी प्रियंका ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने रोहिणी साउथ पुलिस थाने में अपनी शि‍कायत दर्ज करवाई है, जिसमें विक्रम पर बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि महिला के बदन पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. पुलिस पीड़ित महिला का मेडिकल जांच करवा रही है.

'कई लड़कियों से हैं विक्रम के अवैध संबंध'
राखी बिडलान की भाभी का आरोप है कि विक्रम अक्सर उनके साथ मारपीट करता है, लेकिन जब से राखी विधायक बनी है विक्रम के हौसले बढ़ गए हैं और मारपीट की घटना बढ़ गई है. मारपीट की यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, वजह उतनी ही शर्मनाक. प्रियांका का आरोप है की उसके पति विक्रम के कई लड़कियों से अवैध सबंध हैं. ऐसे में जब कभी वह इस पर ऐतराज जताती है, विक्रम उसकी पिटाई करता है. प्रियंका का कहना है कि उसके पास विक्रम का स्टिंग है, जिसमें उसके अवैध रिश्ते साबित होते हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल से करेंगी शिकायत
प्रियंका का कहना है कि वह अब अपने ऊपर इस जुल्म को और बर्दाश्त नहीं करेंगी. प्रियंका पुलिस के साथ ही मामले की शि‍कायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी करेंगी. मामले में आरोपी विक्रम और 'आप' राखी बिडलान से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे न तो फोन और न ही कैमरे के सामने उपलब्ध हो सके.

Advertisement
Advertisement