दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. AAP विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली सरकार के कर्मचारी के साथ मारपीट की. उन्होंने कर्मचारी को लात-घूंसे और थप्पड़ मारे. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
अखिलेश पति त्रिपाठी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से विधायक हैं. वह पहली बार 2013 में विधायक चुने गए थे और उसके बाद से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. उनके खिलाफ मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में ही एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के फील्ड असिस्टेंट के साथ मारपीट की है.
पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि AAP विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है. इन लोगों ने उसको लात-घूंसे और थप्पड़ मारे. बता दें कि शिकायतकर्ता पीड़ित कर्मचारी की उम्र 59 साल है. पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधायक के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है.
अखिलेश पति पर पहले भी लग चुके मारपीट के आरोप
अखिलेश पति त्रिपाठी पर जुलाई 2022 में भी मारपीट का आरोप लगा था. मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू का कहना था कि वे विधायक के पास समस्याओं से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंचे थे, आरोप है कि तभी विधायक ने उनके साथ मारपीट कर दी.