आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP नेताओं को मेंटल चेकअप कराना चाहिए, इनकी मनोदशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आप नेता गंभीर मुद्दों पर जोकरों की तरह बयान देते हैं.
मनोज तिवारी का केजरीवाल का पलटवार
AAP नेता आशुतोष के अजीत डोभाल वाले सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के दोस्त कश्मीर में पत्थरबाजी कर रहे हैं. केजरीवाल के हमदर्द हाफिज सईद जो कर रहे हैं, या देश पर हमला करने के लिए जो आतंकी तैयार हैं उनकी चिंता छोड़कर अजीत डोभाल जी इनके विधायक को पकड़ने पर दिमाग लगाएंगे ये बेहद हास्यास्पद है.
किसी को इंसाफ दिलाना नौटंकी कैसे?
AAP नेताओं के बीजेपी सांसदों के AAP कार्यकर्ता सोनी की खुदकुशी मामले पर राष्ट्रपति से मिलने को नौटंकी वाले बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर किसी मरी हुई बेटी या बहन को न्याय दिलाना नौटंकी है तो हां हमने की, कोई इनके कुकृत्यों को उजागर करे तो वो इनके लिए नौटंकी है.
दिल्ली के लोग केजरीवाल से त्रस्त
केजरीवाल के मोदी जी मरवा देंगे वाले बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में कितनों को मार रहे हैं, जल बोर्ड के गड्ढे में बच्चा मर गया लेकिन कोई मिलने नहीं गया. इनके कारण दिल्ली में कोई आर्थिक मौत मर रहा है, कोई नशे की मौत मर रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मौत बांट रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी जीवन देते हैं और यही उनके पेट का दर्द है.
ऑटो हड़ताल बीजेपी करा रही है वाले बयान पर चुटकी लेते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव के समय ऑटो वाले इनके अपने हो जाते हैं. और जब वो अपनी हक मांगते हैं तो फिर बीजेपी के ऊपर ठीकरा फोड़ दिया जाता है. सासंद की मानें तो ये दिल्ली का दुर्भाग्य है कि ये लोग शासन कर रहे हैं.